Site icon Sachchai Bharat Ki

Jio ने करोड़ो यूजर्स को दिया तगड़ा झटका, महंगे हुए सभी अनलिमिटेड प्लान, जानिए अब कितने में मिलेगा

Jio

Jio ने करोड़ो यूजर्स को दिया तगड़ा झटका, महंगे हुए सभी अनलिमिटेड प्लान, जानिए अब कितने में मिलेगा

अगर आप भी Jio यूजर हैं तो ये ख़बर आपके लिए है। जिओ ने अपने करोड़ो यूजर्स को चुपके से तगड़ा झटका दिया है। जिओ ने अपने सभी प्लान को महंगा कर दिया है। कंपनी ने प्रीपेड प्लान के साथ-साथ पोस्टपेड प्लान में भी बढ़ोतरी की है। इसके अलावा अतिरक्त देता का रिचार्ज भी महंगा हो गया है। कंपनी के नया प्लान 3 जुलाई से लागू होगा।

कंपनी (Jio ) के 1 महीने का सबसे सस्ता प्लान में 34 रूपए की बढ़ोतरी की है। ये प्लान पहले 155 रूपए का था जो अब बढ़कर 189 रूपए का हो जायेगा। इसी प्रकार 399 का प्लान बढ़कर 449 रूपए का हो जायेगा। वही 479 वाला 2 महीने का प्लान 579 रूपए का और 533 वाला प्लान 629 रूपए में मिलेगा।

यह भी पढ़ें:- Personal Finance: वित्त वर्ष 2024-25 में छोटी बचत स्कीमों की ब्याज दरें बरकरार, सरकार का निर्णय

सालाना प्लान में भी कंपनी (Jio ) ने 340 रूपए और 600 रूपए की बढ़ोतरी की है। 1599 रूपए वाला सालाना प्लान अब 3 जुलाई से 1899 रूपए में मिलेगा। वही 2999 वाला प्लान 600 रूपए बढ़कर 3 जुलाई से 3599 रूपए में मिलेगा।

इसके अलावा कंपनी का अतिरक्त देता का प्लान भी बढ़ा दीया है। 15 रूपए में 1 डाटा मिलने वाला प्लान अब 19 रूपए में मिलेगा जबकि 25 रूपए वाला प्लान 29 में, 61 रूपए वाला प्लान 69 रूपए में मिलेगा। आपको बता दें कि 25 रूपए वाले में 2 GB डाटा मिलता है जबकि 61 रूपए में 6 GB डाटा मिलता है।

यह भी पढ़ें:- Virtual Card: ऑनलाइन खरीदारी के लिए सुरक्षित और सहज विकल्प,जोखिम होगा कम

साथ ही कंपनी (Jio ) ने पोस्टपेड प्लान्स में भी बढ़ोतरी की है। 299 वाला पोस्टपेड प्लान अब 349 रूपए में मिलेगा जबकि 399 वाला प्लान 449 रूपए में मिलेगा। इसके भी नए प्लान 3 जुलाई से लागू होगा।

Exit mobile version