Gadar 2Gadar 2

Gadar 2: ‘ग़दर: एक प्रेम कथा’ 22 साल पहले यानि 15 जून 2001 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल, अमरीश पूरी, उत्कर्ष शर्मा, ओम पूरी, लीड रोल में नज़र आये थे। इस फिल्म को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया था। उस वक़्त इस फिल्म का बजट 19 करोड़ रुपये थी जबकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 133 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

22 साल बाद ग़दर का पार्ट 2 रिलीज होने जा रहा है। Gadar: The Katha Continue 11 अगस्त 2023 को रिलीज होगी। इस फिल्म में अमरीशपुरी की जगह मनीष वाधवा विलेन के रोल में नज़र आएंगे। तारा सिंह और सकीना की लव स्टोरी का अगले चैप्टर का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

इस बार भी सनी देओल और अमीषा पटेल लीड रोल में नज़र आएंगे। Gadar: The katha Continue का फर्स्ट लुक सामने आ चूका है। बताया जा रहा है बिग बॉस 16 के फिनाले में फिल्म की पहली झलक रिलीज होगी। इस फिल्म के लिए सितारों ने मोती रकम चार्ज की है तो आईये जानते है कि फिल्म के स्टारकास्ट में किसने कितनी फीस ली है।

एक रिपोर्ट के अनुसार सनी देओल ने तारा सिंह का किरदार निभाने के लिए 5 करोड़ रुपये चार्ज की है, अमीषा पटेल ने सकीना का किरदार निभाने के लिए 2 करोड़ रुपए की फीस ली है। ग़दर: एक प्रेम कथा में तारा सिंह और सकीना की केमिस्ट्री खूब पसंद की गई थी।

इस फिल्म में उत्कर्ष शर्मा सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे के किरदार में नज़र आएंगे। 22 सालपहले जब ग़दर आई थी तब उत्कर्ष छोटे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म के लिए उत्कर्ष को 1 करोड़ रुपए फीस दी गई है।

ग़दर 2 में सिमरत अहम् रोल में नज़र आएंगी इसके लिए सिमरत कौर ने 80 लाख रुपए चार्ज की है। अमरीश पुरी की जगह लेने वाले फेमस एक्टर मनीष वाधवा के इस फिल्म के लिए 60 लाख रुपए फीस लेने की खबरें हैं। गौरव चोपड़ा को ग़दर 2 के लिए 25 लाख रुपए की फीस मिली है। सोनाक्षी सिन्हा के भाई लव सिन्हा भी इस फिल्म में नज़र आने वाले है, अटकले ये भी है की लव को इस फिल्म के लिए 60 लाख रुपए फीस दी जा रही है।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रेमिका की सलाह पर महाकुंभ में किया ये काम, 5 दिन में कमाया 40 हजार बिना बालाें के भी महिला सुंदर दिख सकती हैं, नीहर सचदेवा ने साबित कर दिया कुम्भ में तेज़ी से वायरल हो रही खूबसूरत साध्वी, शोहरत बनीं सनातनी शिष्या सर्दियों में वजन कम करने के लिए 5 खाद्य पदार्थ, तेज़ी से घटेगा वजन ‘एना पोली’ की एडल्ट सीन फिल्माते समय होटल की बालकनी से गिरकर मौत