उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पंजाब,गोवा, उत्तराखंड, मणिपुर का चुनाव संपन्न हो गया है। चुनाव ख़त्म होने साथ ही सभी न्यूज़ चैनल्स एग्जिट पोल्ल दिखाना शुरू कर चुके है जायदातर चैनल्स बीजेपी को भरी बहुमत के साथ जीतता दिखा रही हैं।
इस एग्जिट पोल्ल पर राजनैतिक नेताओं का क्या कहना है आईये जानते है-

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव का कहना है कि- बनारस और अयोध्या में समाजवादी पार्टी जीत रही है। हमारा गठबंधन 300 सीटों तक पहुंच जाएगा। एग्जिट पोल इसलिए किए गए है कि जो चोरी करी जाए उसे ढका जा सके।

आम आदमी पार्टी के नेता राघव चढ्ढा

आम आदमी पार्टी के नेता राघव चढ्ढा का कहना है कि- एग्जिट पोल के नतीजे बताते हैं कि पंजाब के लोगों ने बदलाव के लिए वोट दिया है। उन्होंने केजरीवाल शासन के मॉडल को अपनाया है और उन्होंने सभी पारंपरिक राजनीतिक दलों को खारिज कर दिया है जिन्होंने इतने सालों से पंजाब को लूटा है। AAP को प्रचंड बहुमत मिलेगी।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत

एग्जिट पोल पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा कि- एग्जिट पोल तो एग्जिट पोल हैं, हम जनता के दिल के भाव को जानते हैं। जनता ने कांग्रेस के पक्ष में परिवर्तन के लिए वोट दिया है। एग्जिट पोल जिन लोगों ने किया है, उसमें ही कितना अंतर है।

उत्तर प्रदेश के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह

उत्तर प्रदेश के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि- आज के एग्जिट पोल बता रहे हैं कि BJP और पार्टी की गठबंधन सरकार बनने वाली है,30 साल तक के रिकॉर्ड को तोड़ा जा रहा है। जिस तरह 2017 के एग्जिट पोल ने आंकड़ा दिखाया था,हमने उस आंकड़े को पार किया था वैसे ही इस बार भी BJP की गठबंधन सरकार 300+ आंकड़ा पार करेगी।

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का कहना है कि- चुनाव के शुरूआत में ही कहा था कि अपना दल, भाजपा और निशाद पार्टी का गठबंधन उत्तर प्रदेश में वापसी करेगा जिसमें किसी प्रकार का संदेह नहीं है। एग्जिट पोल के अनुमान 100% सही नहीं होते हैं। 10 मार्च को जब परिणाम आएंगे तब हमारी प्रचंड बहुमत से वापसी होगी।

महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख

एग्जिट पोल पर महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख ने कहा कि- एग्जिट पोल सिर्फ तुक्का है क्योंकि प.बंगाल चुनाव में बीजेपी को कितनी सीटें दिखाई जा रही थी ये सबको पता है और दिल्ली चुनाव में तो लगभग कांटे की टक्कर थी। पूरे तरीके से एग्जिट पोल सही होता है ये अभी तक कही दिखाई नहीं दिया है।

गोवा CM प्रमोद सांवत

गोवा CM प्रमोद सांवत ने कहा कि- नतीजों में 20 से ज्यादा सीटें भाजपा को मिलेंगी। सभी एग्जिट पोल भाजपा को ही बहुमत दिखा रहे हैं। मुझे विश्वास है कि भाजपा को बहुमत देंगे और फिर से एक बार भाजपा क्षेत्रीय पार्टियों और निर्दलीय लोगों के साथ सरकार बनाएगी। उनसे बातचीत केंद्रीय नेतृत्व भी कर रहा है।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस कार की भीड़ में एक उल्टी कार छिपी है, 90 % लोग हार मान चुके हैं। आज किस कलर की चड्ढी पहने हो? कौन है ये कामुक आवाज़ वाली औरत और कहाँ रहती है ? इन 7 चीजों का भूलकर भी न करें लेन-देन, नहीं तो हो जाओगे बर्बाद मार्क जुकरबर्ग ने पहनी सबसे पतली घड़ी, कीमत इतनी की ले सकते हो 2 रेंज रोवर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया ने विदेशी बॉयफ्रेंड से की शादी, सबके सामने हुए रोमांटिक