Site icon Sachchai Bharat Ki

Kushinagar: करंट लगने से 35 वर्षीय राजमिस्त्री की मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग

Kushinagar

Kushinagar

Kushinagar के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के गौरीश्रीराम के टोला माधोपुर में शुक्रवार की दोपहर करंट की चपेट में आने से एक राजमिस्त्री बुरी तरह झुलस गया। आनन-फानन में परिजनों ने उसे सीएचसी दुदही में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद देर शाम शव लेकर घर पहुंचे परिजनों ने सरकारी सहायता की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। विधायक असीम कुमार ने परिजनों की मदद का आश्वासन देकर धरना-प्रदर्शन खत्म कराया।

ये है मामला
दरअसल, गौरीश्रीराम के टोला माधोपुर निवासी केदार राजमिस्त्री का काम करते थे। शुक्रवार को गांव के ही एक व्यक्ति के घर चुनाई करने गए थे। जिनके घर चुनाई करने गए थे उसके मकान की छत से हाईटेंशन की लाइन गुजरी है। केदार मकान की दूसरी मंजिल पर काम कर रहे थे। तभी अचानक 11 हजार वोल्ट बिजली की चपेट में आ गए। करंट लगने से वह बुरी तरह झुलस गए थे सूचना पर पहुंचे परिजन उनको दुदही सीएचसी पर ले गए। जहाँ उपचार के दौरान केदार की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

घटना की सूचना पाकर पहुंची (Kushinagar) पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देर शाम पोस्टमार्टम कराकर परिजन घर लौटे। लोगों ने गांव के पास ही शव रखकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस मामले की जानकारी विधायक असीम कुमार तक पहुंच गई। विधायक ने परिजनों से बात करके तहसीलदार दीपक कुमार गुप्ता को मौके पर बुलवाया। परिजनों को आर्थिक सहायता, आवासीय पट्टा और आवास योजना का लाभ मुहैया कराने का आश्वासन देकर धरना-प्रदर्शन खत्म कराया। परिजनों ने विधायक को बताया कि राजमिस्त्री की बेटी 10 साल की बेटी वर्षा, 4 साल का बेटा निखिल ,8 साल का बेटा रिसु कुमार और 6 साल का बेटा कुणाल हैं।

इस संबंध में थाना प्रभारी हरिलाल राव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version