Kushinagar Special

Kushinagar Special: सड़क सुरक्षा के तमाम नियमों के बावजूद अभी भी छोटे शहरों और कस्बों में इसका पालन नहीं होता है। लोगों बिना हेलमेट के बाइक चलाते नजर आ जाते है। ऐसे लोगों को न ही पुलिस का डर होता है, न ही अपनी जान का। लेकिन कुशीनगर में सड़क सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए एक पहल शुरू की गई। जिसके तहत लोक निर्माण विभाग कुशीनगर के तत्वावधान में बाइक सवारों को निःशुल्क हेलमेट वितरण किया गया। पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में नेत्र जांच शिविर का आयोजन भी किया गया। इसमें वाहन चालक, कर्मचारी सहित अन्य लोगों ने आंखों की जांच कराई।

25 हेलमेट का हुए वितरण

इस जागरूकता अभियान के तहत पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता मृत्युंजय कुमार, सहायक अभियंता, मुकेश कुमार वर्मा, अवर अभियंता प्रिन्स मौर्य, गोपाल राय ने नगर के गांधी चौक, सपहा रोड तमकुही मार्ग पर विभाग की ओर से लगभग 25 हेलमेट का वितरण किया गया। उसके बाद विभाग के गेस्ट हाउस में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। नेत्र जांच की बात करें तो सभी वाहन चालकों के अलावा 40 लोगों का नेत्र परिक्षण किया गया।

बता दें कि नेत्र जांच शिविर डॉ. विवेक दृवेदी के नेतृत्व में कराया गया। उनकी टीम ने 40 लोगों का नेत्र परीक्षण किया। इस दौरान प्रभु यादव, राजेन्द्र शर्मा, भागवत यादव, वैरिस्टर पटेल, नकीम अंसारी, विजय जायसवाल, राजन शर्मा, पुर्नवासी आदि मौजूद रहे।

ब्लैक स्पॉट पर भी लेगे सुरक्षा संकेत

इतना ही नहीं, विभाग की ओर से कई चौराहों और सड़को के मोड़ पर सड़क सुरक्षा संबंधी संकेतक बोर्ड लगाए जा रहे हैं। पुरे जनपद में सभी मार्ग के ब्लैक स्पॉट पर भी दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र एवं अन्य संकेतक बोर्ड लगाए जा रहे हैं। इस पहल में कसया, सपहा, तमकुही प्रमुख जिला मार्ग, पडरौना कुबेर स्थान तुर्कपट्टी मार्ग, भैंसहा पिपराझाम मार्ग, कुशीनगर रामाभार मार्ग पर सफेद पट्टी, जेब्रा क्रॉसिंग का कार्य भी कराया गया है।

यह भी पढ़े: EWS Machine: राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, मिलेगा पूरा राशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हरियाणा कांग्रेस का किया संकल्प पत्र जारी, 7 वादे करेंगे पूरे पति से तलाक के बाद बेटी की परवरिश के लिए दर-दर भटक रही ये एक्ट्रेस गोविंदा की भांजी आरती सिंह का शादी के 4 महीने बाद होगा तलाक ? डार्क सर्कल को करें बाय, बस अपनाएं ये घरेलु उपाय अपनी बोल्ड लुक की वजह से बदनाम है ये मुस्लिम एक्ट्रेस, क्रिश्चियन से की शादी