SmartphoneSmartphone

जी हाँ आपने सही सुना एक हजार रुपये लेकर दिया जा रहा है मुफ्त वाला योगी सरकार Smartphone। जनपद कुशीनगर ए पी महाविद्यालय लक्ष्मीपुर में छात्रों से एक हजार रुपये में स्मार्टफोन देने के नाम पर अवैध वसूली किया जा रहा है। स्मार्टफोन बाटने के दौरान हंगामा हो गया उस वक़्त सदर विधायक मौके पर मौजूद थे। देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री को कुशीनगर के लक्ष्मीपुर में स्मार्टफोन को लेकर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। स्मार्टफोन देने के नाम पर 300 छात्रों से लगभग तीन लाख रुपये वसूला गया था।

ये भी पढ़िए: Gauribazar Police ने 25,000/-रुपये इनामिया गैगेस्टर को किया गिरफ्तार

पूरा मामला जनपद कुशीनगर के लक्ष्मीपुर एपी महाविद्यालय का है जहां Smartphone देने के लिए एक हजार रुपये लिया जा रहा है हंगामा उस वक्त खड़ा हुआ जब भाजपा विधायक स्मार्टफोन बाटने पहुचे , जब यह बात विधायक को पता चली तो उन्होंने गुस्सा जाहिर करते हुए कार्यवाही की बात की वहीं विद्यालय के प्रशासन ने आनन-फानन में स्मार्टफोन के देने के लिए लिये गए रुपये को भी वापस करने में जुट गए।

ये भी पढ़िए: Thana Baghuchaghat द्वारा 03 अपराधियों के विरूद्ध की गयी गैंगेस्टर की कार्यवाही

छात्रों के द्वारा यह भी बताया गया कि कुछ मुस्लिम समुदाय के छात्रों से पैसा नहीं लिया गया है कुछ छात्रों ने ऑनलाइन पेमेंट भी किया है वही बातचीत के दौरान विद्यालय प्रबंधक ने बताया कि कुछ स्टाफ द्वारा गलती से पैसा ले लिया गया था लेकिन बच्चों ने हंगामे के साथ उनकी बात को नकार दिया जब हमारे संवाददाता विद्यालय पहुंचे थे वही गेट पर अंदर से ताला लगा दिया गया और विद्यालय की महिला कर्मचारियों को आगे कर डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद विद्यालय का गेट खुला तो देखा गया कि प्रधानाचार्य और अध्यापकों को द्वारा लिया गया रुपया छात्रों को वापस किया जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार छात्रों से स्मार्टफोन देने के नाम पर लगभग तीन लाख रुपये की वसूली की गई है, योगी सरकार एक तरफ उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने में लगी है तो वहीं कुछ शिक्षा माफिया द्वारा सरकार की छवि खराब करने में अहम भूमिका है वहीं विद्यालय के प्रबंधक अधिकारियों मैनेज में भी लगे हैं अब देखना यह है कि योगी के स्मार्टफोन का दाम 1000 होता है या कोई कार्यवाही भी होती है

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हंगामा करते हुए लिखित पत्र देकर कार्यवाही की मांग किया

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनन्‍या पांडे से ब्रेकअप के बाद आदित्य रॉय कपूर को मिला नया प्यार क्या कैप्सूल कवर वेज होता है या नॉनवेज ? फिल्ममेकर्स के करोड़ों रुपये क्यों लौटा देते हैं पंकज त्रिपाठी? सीने पर ऐसा टैटू बनवाया कि दर्ज हुई FIR, एक पोस्ट शख्स को मुशीबत में डाला इस वजह से हार्दिक पंड्या को नहीं बनाया कप्तान