LakhimpurLakhimpur

Lakhimpur Khiri में भीरा थाना क्षेत्र में एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। युवती की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। IPC की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) को उन धाराओं में जोड़ा गया जिसके तहत उनकी गिरफ्तारी की गई। चौकी प्रभारी को निलंबित भी कर दिया गया है।

Pilibhit: नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर दरिंदों ने जिन्दा जलाया

दरअसल Lakhimpur Khiri के भीरा थाना में सींचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मुसेपुर निवासी एक युवती अपने घर के दरवाजे पर बैठी हुई थी, तभी गांव के ही सलीमुद्दीन पुत्र लियाकातुद्दीन व आसिफ पुत्र छोटे अली के द्वारा उसके साथ मार-पीट की गई थी। सूचना पर थाना मीरा पुलिस द्वारा मु अ स 516 /22 धरा 323 /504 /506 भादवि बनाम सलीमुद्दीन व आशिप तत्समय पंजीकृत किया गया था। जसमे विवेचना के दौरान धरा 324 की बढ़ोतरी की गई थी। परिजनों के द्वारा दी गई तहरीर और एवं वाडिया दवारा दिया वीडियो रिकार्डेड बयान में छेड़-छाड़ सम्बन्धी कोई आरोप नहीं लगाए गए थे और ना किसी उच्चाधिकारियों को संज्ञानित किया गया था।

Lakhimpur में दो बहनो के हुए हत्या के मामले में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

घायल युवती का ईलाज सीएचसी बिजुआ में चल रहा था जहाँ ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी l घटना की सूचना मिलने पर थाना मीरा पुलिस ने पंजीकृत अभियोग में धरा 304 की बढ़ोतरी कर नामजद दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।

सोशल मीडिया के माध्यम से पीड़िता एवं परिजनों द्वारा सही धाराओं में मुक़दमा ना लिखने का आरोप लगाया है। प्राथमिक कार्यवाही में चौकी प्रभारी को निलम्भित कर दिया गया है तथा अपर पुलिस अधीक्षक खीरी को सम्पूर्ण प्रकरण की जाँच दी गई है।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनन्‍या पांडे से ब्रेकअप के बाद आदित्य रॉय कपूर को मिला नया प्यार क्या कैप्सूल कवर वेज होता है या नॉनवेज ? फिल्ममेकर्स के करोड़ों रुपये क्यों लौटा देते हैं पंकज त्रिपाठी? सीने पर ऐसा टैटू बनवाया कि दर्ज हुई FIR, एक पोस्ट शख्स को मुशीबत में डाला इस वजह से हार्दिक पंड्या को नहीं बनाया कप्तान