Lucknow: लखनऊ के अवधेश कुमार शुक्ला की बेटी असमान्या शुक्ला पिछले 4 वर्षों से लापता है। असमान्या की तलाश में उनके पिता ने हर संभव प्रयास किया है, लेकिन अभी तक उन्हें कोई सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है। अवधेश कुमार शुक्ला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है कि उनकी बेटी को जिंदा या मुर्दा खोजा जाए।
लेटर में लिखा कि,‘मेरी बेटी शादी में गई थी। यहां से अपनी बहन के घर चली गई। अगले दिन घर से निकली, लेकिन आज तक नहीं पहुंची। पिछले 4 साल से तलाश रहा हूं। यहां तक की रेड लाइट एरिया जीबी रोड में भी तस्वीर लगाई। शक था कि कहीं ऐसा तो नहीं कि बेटी को बेच दिया गया हो। इलाहाबाद के मीरगंज और दिल्ली के नरेला रेड लाइट पर फोटो लगाई। हरिद्वार गया। बड़े से बड़े मंदिर में पहुंचा। सोचा कहीं भीख तो नहीं मंगवाई जा रही। अपने स्तर से जितना हो सका तलाश की। ऐसी कोई जगह नहीं छोड़ी जहां-जहां से उम्मीदें थी…‘
कैसे हुई घटना की शुरुआत
अवधेश कुमार शुक्ला की बड़ी बेटी सपना की शादी 30 नवंबर 2020 को रामलीला मैदान में थी। परिवार ने इस शादी समारोह में हिस्सा लिया और देर रात घर लौटने लगे। असमान्या शुक्ला वहीं रुक गई और अपनी बहन के घर बालागंज चली गई। 1 दिसंबर 2020 को, असमान्या ने बहन के घर से अपने घर लौटने के लिए निकली। रास्ते में उसने अपनी मां को फोन किया और बताया कि एनसीसी वाली मैम ने बुलाया है। शाम 4 बजे जब फोन किया गया, तो असमान्या का मोबाइल बंद था। इसके बाद से असमान्या का कोई सुराग नहीं मिला।
यह भी पढ़ें: Noida में शादी समारोह के दौरान ‘बार ऑन कार’, सड़क पर शराब की पार्टी, 4 लोग गिरफ्तार
पुलिस कार्रवाई जारी
अवधेश कुमार शुक्ला ने ठाकुरगंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद उन्होंने हर संभव प्रयास किया, जिसमें इलाहाबाद के मीरगंज और दिल्ली के नरेला रेड लाइट एरिया में असमान्या की तस्वीरें लगाई गईं। हरिद्वार जाकर बड़े-बड़े मंदिरों में भी तस्वीरें लगाई गईं, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अवधेश कुमार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृह मंत्री अमित शाह से भी मदद की गुहार लगाई। हालांकि, अब तक कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला है। पुलिस भी बार-बार यही कहती है कि तलाश जारी है, लेकिन कुछ ठोस जानकारी नहीं दे पाई है।
लास्ट लोकेशन और अन्य जांच
असमान्या के मोबाइल की लास्ट लोकेशन इरादत नगर खदरा में मिली थी। इसके बाद से उसकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो सकी। खदरा में सीसीटीवी फुटेज में असमान्या को ई-रिक्शे में देखा गया, लेकिन खदरा से आगे की दिशा का कोई पता नहीं चल सका। अवधेश कुमार शुक्ला का आरोप है कि ठाकुरगंज थाने के तत्कालीन एसआई नरेंद्र कुमार की जांच के दौरान हरिशचंद्र नामक व्यक्ति के साथ अच्छे संबंध बन गए थे। हरिशचंद्र उनके घर पार्टी में भी आते-जाते थे, जिससे मामले की निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं।
अवधेश कुमार शुक्ला को शक है कि उनकी बेटी को अगवा किया गया हो और उसकी हत्या कर दी गई हो। उन्हें केवल यही जानकारी चाहिए कि उनकी बेटी जीवित है या नहीं। कई बार जांच अधिकारी भी बदले गए, लेकिन रिपोर्ट में यही उल्लेख होता है कि तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें: Muzaffarnagar: दलित दूल्हे को घोड़े से ऊंची जाति वालों ने उतारा, बारात में 3 लोग घायल, क्या है पूरा मामला?