Lucknow: सीमा हैदर और अंजू के लव स्टोरी का मामला अभी थमा नहीं है की विदेश में प्यार को तलाश करना एक युवक को महंगा पड़ गया। सीमा पार प्यार ढूंढने के चक्कर में लखनऊ के एक युवक को 3.5 लाख का चुना लग गया है।
जब तक पीड़ित युवक को पता चला की जिस बॉरिस जॉनसन नाम की युवती से उसकी दोस्ती हुई है असल में वो एक ठग है। जब लड़की के ठग होने का पता चला तक युवक साढ़े तीन लाख गवां चूका था। मजे की बात ये है कि पीड़ित युवक को पता भी नहीं था बॉरिस जॉनसन ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री का नाम है।
यह भी पढ़ें:- जयपुर से मुंबई जा रही ट्रेन में अंधाधुंध फायरिंग, घटना में ASI समेत 4 लोगों की मौत, आरोपी RPF Constable गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले अंकित गुप्ता के पास इंस्टाग्राम पर एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आया था। युवती खुद को बॉरिस जॉनसन बताया और लंदन, ब्रिटेन की रहने वाली बताया. युवती ने बताया वो भारत में एक अस्पताल खोलना चाहती है जिसके लिए जमीन देखने वो जल्द ही भारत आने वाली है. युवती की बातों पर युवक को यकीं भी हो गया. इस दौरान दोनों की फ़ोन पर चैट भी होती रही.
एक दिन अचानक अंकित के पास एक अनजान नंबर से कॉल आया कॉल करने वाले ने खुद को एयरपोर्ट का कस्टम अधिकारी रवि वर्मा बताया और कहा कि एयरपोर्ट पर एक विदेशी पकड़ी गई है जो अपना नाम बोरिस जॉनसन बता रही है. कॉल करने वाले ने बताया कि बोरिस जॉनसन के पास भारी मात्रा में पाउंड मिला है उसने आपका नंबर मुझे दिया है.
इसके बाद उस अधिकारी ने अंकित से पूछा कि क्या आप बॉरिस जॉनसन को जानते है ? इतना सुनते ही अंकित ने कहा जी हां जनता हूँ . इसके बाद कॉल करने वाले ने कथित बोरिस जॉनसन को छोड़ने की एवज में युवक से 3 लाख 50 हजार खाते में जमा करवा ली है. बाद में अंकित को पता लगा उसके साथ फ्रॉड हो गया है और इसके बाद वह पुलिस थाने में शिकायत करने जा पहुंचा. Lucknow