Deoria/Mahuadih Police: सोमवार को थानाध्यक्ष महुआडीह मुखबिर की सूचना पर अवरही तिराहे के पास 4 मोटरसाइकिल के साथ 04 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, जिसके द्वारा अपना नाम पता 01.रवि सिंह पुत्र रामध्यान सिंह सा0 मुण्डेरा चन्द थाना महुआडीह जनपद देवरिया 02.आकाश सिंह पुत्र मुन्ना सिंह सा0 शाहबाजपुर थाना हाटा जनपद कुशीनगर 03.आकाश सिंह पुत्र रामचन्द्र सिंह सा0 माधवापुर थाना कसया जनपद कुशीनगर 04.विवेक सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह सा0 लमरहिया टोला थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया बताया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों से कड़ाई से पूछ-तॉछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि उक्त मोटरसाइकिल चोरी की है, जिन्हे आनलाईन एप के माध्यम से चेक किया गया तो रवि सिंह उपरोक्त के पास बरामद मोटर साइकिल का सही नं0 UP53 BJ6449 जो परमेश्वर यादव पुत्र स्व0 सीता राम यादव सा0 सुगहा थाना झगहा जनपद गोरखपुर के नाम से पंजीकृत होना पाया गया ।
जिसके सम्बन्ध में कड़ाई से पूछने पर बताया कि हम साभी लोग ग्राम इटवा थाना गौरीबाजार तिलक समारोह से दिनाक 17.04.022 को चोरी किये थे । इसके बाद आकाश सिंह पुत्र मुन्ना उपरोक्त से बरामद मोटर साइकिल को चेक किया गया तो सही नं0 UP52AF0016 जो भभूती कोहार पुत्र खेलावन ग्राम बरवामीर छापर थाना रामपुर कारखाना देवरिया का होना पाया गया जिसके सम्बन्ध में पूछने पर बताया कि हम सभी लोग ग्राम मुण्डेरा लाला मे दिनांक 12.05.2022 को बारात से चोरी किये थे । आकाश सिह पुत्र रामचन्द्र सिंह के पास के बरामद मोटर का सही नं0 UP52B3214 जो मुद्रिका चौहान पुत्र स्व0 रामराज चौहान सा0 मुण्डेरा लाला थाना रामपुर कारखाना देवरिया होना पाया गया जिसके सम्बन्ध में पूछने पर बताया कि दिनांक 31.05.2022 को उनके घर के सामने से चोरी किये थे।
ये भी पढ़िए: Amrit Yojana: डीएम ने किया एफएसटीपी प्लांट का निरीक्षण
विवेक सिंह उपरोक्त के पास से बरामद मोटर साइकिल का सही नं0 UP52R7643 जो दिनेश कुमार सिंह पुत्र कपिल नाथ सिंह सा0 उमानगर देवरिया होना पाया गया जिसके सम्बन्ध में पूछने पर बताया कि जुलाई 2021 मे जिला अस्पताल देवरिया से चोरी किये थे । और कड़ाई से पूछने पर बताये कि रवि सिंह के घऱ के पीछे मड़ई मे और मोटर साइकिले छिपा कर रखी है, पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर ग्राम मुण्डेरा चन्द अभियुक्त रवि सिंह के घर के पीछे मड़ई मे प्लास्टिक के पन्नी से ढकी 04 मोटर साइकिले क्रमश: 01.बजाज डिस्कवर रंग काला नं0 HP17A 4090, 02.बजाज सीटी 100 रंग काला BR28L8240, 03.हीरो एच.एफ डिलक्स UP52 AK 4625, 04.हीरो स्पेण्डर UP 52V9032 बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों से कड़ाई से पूछ-तॉछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा मिलकर विभिन्न जनपदों से मोटरसाइकिलों की चोरी कर उनके नम्बर प्लेट बदलकर उन्हें विभिन्न जगहों पर लोगों को बेच देते हैं। पुलिस टीम द्वारा चोरी की बरामद मोटर साइकिलो को कब्जे में लेते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस प्रकार थाना महुआडीह पुलिस द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामद चोरी की मोटर साइकिलों से मोटर साइकिल एच.एफ डीलक्स UP53 BJ6449 के चोरी के संबन्ध में थाना गौरीबाजार पर मु0अ0सं0-142/2022 धारा-379 भादंसं, मोटर साइकिल हीरो स्पेलण्डर प्रो UP52AF0016 के सम्बन्ध में थाना रामपुर कारखाना देवरिया पर मु0अ0सं0 158/2022 धारा 379 भादंसं तथा हीरो स्पेलण्डर प्रो0 UP52B3214 के चोरी के सम्बन्ध में थाना रामपुर कारखाना देवरिया पर मु0अ0सं0 171/2022 धारा 379 भादंसं, हीरो होण्डा स्पेलण्डर प्लस UP52R7643 के चोरी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 412/2021 धारा 379 भादंसं का अभियोगों का सफल अनावरण किया गया तथा शेष मोटरसाइकिलों के चोरी के संबन्ध में जांच की जा रही है।