कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता हत्याकांड का मुख्य आरोपी इंस्पेक्टर जेएन सिंह और फलमंडी चौकी इंचार्ज अक्षय मिश्रा को गोरखपुर पुलिस आज शाम अमर उजाला तिराहा से गिरफ्तार कर लिया है दोनों से रामगढ़ताल पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम पूछताछ कर रही है। जल्द ही उनको कानपुर एसआइटी को सौप दिया जायेगा।
अन्य आरोपियों के तलाश में गोरखपुर के साथ ही कानपुर जिले की पुलिस भी छापेमारी कर रही है। दबाव बबने के लिए कई आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। एसआइटी प्रभारी अपर पुलिस आयुक्त कानपुर आनंद प्रकाश तिवारी ने दोनों अभियुक्तों के गिरफ्तारी की पुष्टि की।
बलिया: एक तरफा प्यार में सिरफिरे आशिक ने छात्रा को मारी गोली, दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी।
मिली जानकारी के मुताबिक घेराबंदी बढ़ने से कोर्ट में सरेंडर करने के इरादे से निरीक्षक जेएन सिंह और दारोगा अक्षय मिश्रा कल यानि 9 अक्टूबर की शाम को ही गोरखपुर पहुँच गए थे। इसकी भनक लगते ही गोरखपुर पुलिस के क्राइम ब्रांच की टीम सक्रिय हुई और रविवार (10 अक्टूबर) को पुलिस ने दोनों दबोच लिया । क्राइम ब्रांच के साथ ही जिले की पुलिस अधिकारी दोनों से पूछताछ कर रही है।