
Blind Murder: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर केस का सनसनीखेज खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने मृतका रानी (52) के 26 वर्षीय प्रेमी अरुण राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है।
शुरुआत इंस्टाग्राम से हुई थी
पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतका रानी और आरोपी अरुण राजपूत की मुलाकात करीब डेढ़ साल पहले इंस्टाग्राम के जरिये हुई थी। रानी इंस्टाग्राम पर फिल्टर लगाकर वीडियो कॉल और चैट करती थी, जिससे वह अपनी उम्र छुपा लेती थी और दिखने में काफी जवान लगती थी। इसी चक्कर में अरुण उसकी बातों में फंस गया और दोनों के बीच दोस्ती हो गई।
ये भी पढ़ें: Rampur UP: 15 दिन पति के साथ और 15 दिन प्रेमी के साथ रहना चाहती हूँ
धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्रेम संबंधों में बदल गई। आरोपी अरुण कई बार रानी से होटल में भी मिला था। इस दौरान रानी ने अरुण को पैसे भी दिए और दोनों के बीच पैसों का लेनदेन शुरू हो गया।
शादी का दबाव और पैसों की मांग बनी विवाद की वजह
जांच में पता चला कि रानी ने अरुण से शादी करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया था। साथ ही वह अपने दिए गए डेढ़ लाख रुपये भी वापस मांग रही थी। आरोपी का कहना है कि रानी ने धमकी दी थी कि अगर वह शादी नहीं करेगा और पैसे नहीं लौटाएगा तो वह उसे और उसके परिवार को जेल भिजवा देगी।
इसी तनाव के चलते अरुण ने रानी को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
हत्या की पूरी वारदात
10 अगस्त को अरुण ने रानी को मैनपुरी बुलाया। वहां दोनों ने पहले बैठकर प्यार भरी बातें कीं, लेकिन रानी ने फिर शादी और पैसों को लेकर दबाव बनाना शुरू कर दिया। इसी बीच आरोपी अरुण ने गुस्से में रानी के दुपट्टे से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद उसने रानी के मोबाइल से सिम कार्ड निकालकर फेंक दिया, ताकि पुलिस तक कोई सबूत न पहुंचे।
शव मिलने के बाद पुलिस की जांच
11 अगस्त को मैनपुरी जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र के खरपरी गांव के पास बंबा किनारे एक अज्ञात महिला का शव मिला। पुलिस ने महिला की फोटो आसपास के जिलों और थानों में वायरल कराई, जिसके बाद फर्रुखाबाद जिले में दर्ज गुमशुदगी के आधार पर महिला की पहचान रानी के रूप में हुई।
ये भी पढ़ें: Deoria: 70 वर्षीय महिला की संदिग्ध मौत, पति पर हत्या-रेप का आरोप
इसके बाद पुलिस ने महिला के मोबाइल की डिटेल खंगाली, जिससे आरोपी अरुण राजपूत का नाम सामने आया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से दो मोबाइल बरामद किए।
पुलिस का बयान
एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि “मृतका रानी की उम्र 52 साल थी जबकि आरोपी अरुण राजपूत की उम्र मात्र 26 साल है। रानी इंस्टाग्राम पर अपनी उम्र छुपाने के लिए फिल्टर का इस्तेमाल करती थी, जिससे वह काफी जवान नजर आती थी। इसी वजह से अरुण उसके झांसे में आ गया और बाद में शादी व पैसों की मांग से परेशान होकर उसने उसकी हत्या कर दी।”