सोमवार की शाम जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकवादियों ने पुलिस बस पर हमला कर दिया। फायरिंग में 2 पुलिसकर्मी शहीद हो गए जबकि 12 घायल हैं। घायलों में से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनका इलाज चल रहा है। आतंकियों ने पुलिस बस पर घात लगाकर हमला किया, जिससे उन्हें संभलने का मौका तक नहीं मिला।

आतंकी हमले के बाद घटनास्थल पर तैनात सिक्योरिटी फोर्स के जवान तैनात कर दिए गए है। तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। हमले के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आने-जाने वाले हर व्यक्ति की तलाशी ली जा रही है।

पुलिस बस पर हमला जेवन इलाके के खोनमोह रोड के पंथा चौक में हुआ। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इंडियन रिजर्व पुलिस की 9वीं बटालियन की बस पर आतंकवादियों ने फायरिंग की। इलाके की नाकाबंदी कर दी गई है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकी वारदात पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने फौरन हमले की रिपोर्ट मांगी है और घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना की है। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भी हमले की निंदा की है।

आपको बता दें की पुलिसकर्मियों की जिस बस पर आतंकियों ने हमला किया वो बुलेटप्रूफ नहीं थी। बहुत ही काम पुलिसवालों के पास हथियार थी। ज्यादातर पुलिसकर्मियों के पास शील्ड और लाठियां ही थीं। आतंकियों ने बस को रोकने के लिए पहले टायर पर फायरिंग की। इसके बाद बस पर 2 तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। जिससे 14 जवान घायल हो गए जबकि 2 जवान शहीद हो गए।

एक महीने के अंदर 3 बड़े हमले
10 दिसंबर
J &K के 2 पुलिसकर्मियों पर फायरिंग, मौत
1 दिसंबर
आतंकियों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को गोली मारी
17 नवंबर
फायरिंग में 2 CRPF जवान तथा 1 सिविलियन घायल

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनन्‍या पांडे से ब्रेकअप के बाद आदित्य रॉय कपूर को मिला नया प्यार क्या कैप्सूल कवर वेज होता है या नॉनवेज ? फिल्ममेकर्स के करोड़ों रुपये क्यों लौटा देते हैं पंकज त्रिपाठी? सीने पर ऐसा टैटू बनवाया कि दर्ज हुई FIR, एक पोस्ट शख्स को मुशीबत में डाला इस वजह से हार्दिक पंड्या को नहीं बनाया कप्तान