कुशीनगर जिले के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गांगीटीकर में रविवार की रात एक नवविवाहिता का फंदे से लटकता शव मिला। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
कुशीनगर जिले के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गांगीटीकर में एक नवविवाहिता का शव शादी के महज पांच माह बाद ही फंदे से लटकता मिला। सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंचे थाना प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृत अमीना खातून का निकाह सैफ अली के साथ 17 मई 2021 को हुआ था। रविवार रात में दोनों ने एक साथ बैठकर खाना खाया। खाना खाने के बाद सैफ सो गया और अमीना कुरान शरीफ पढ़ने लगी। देर रात जब सैफ की नींद खुली तो अमीना को फंदे से लटकता देख सन्न रह गया।

जानकारी के अनुसार, बरवापट्टी थाना क्षेत्र के गांव रामपुर बरहन गांव के बरवा टोला निवासी बादशाही की पुत्री अमीना खातून का निकाह तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के गांगीटीकर निवासी सैफ अली से गत 17 मई 2021 को हुआ था। सैफ अली के अनुसार रविवार रात में पत्नी ने साथ में मछली खाया। सैफ भोजन करके सो गया और अमीना कुरान पढ़ने लगी।

देर रात में सैफ की नींद खुली तो अमीना का शव कमरे मे फंदे से लटकता देख सन्न रह गया। इसकी सूचना उसने ससुर बादशाही को फोन पर दी। बादशाही ने बताया कि वह सुबह अपनी बेटी के घर पहुंचा तो शव कमरे में पड़ा था। सोमवार की सुबह किसी ने सूचना तुर्कपट्टी पुलिस को दी। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इस संबंध में थाना प्रभारी रामसहाय यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया घटना आत्महत्या की लग रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनन्‍या पांडे से ब्रेकअप के बाद आदित्य रॉय कपूर को मिला नया प्यार क्या कैप्सूल कवर वेज होता है या नॉनवेज ? फिल्ममेकर्स के करोड़ों रुपये क्यों लौटा देते हैं पंकज त्रिपाठी? सीने पर ऐसा टैटू बनवाया कि दर्ज हुई FIR, एक पोस्ट शख्स को मुशीबत में डाला इस वजह से हार्दिक पंड्या को नहीं बनाया कप्तान