रविवार को थानाध्यक्ष मईल मय टीम देखभाल क्षेत्र, रोकथाम अपराध, तालाश वांछित अभियुक्त के लिये क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि वाहन चेकिंग के दौरान भागलपुर चौकी के पास से 1 अदद ट्रक नं0 UP 50 AT 2871 से 26 राशि गोवंशीय पशु लदे हुए पकड़े गये। बरामद पशुओं व वाहन को कब्जे में लेते हुए 06 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर अपना नाम व पता मुनीश (उम्र लगभग 28 वर्ष) पुत्र नूरनैन साकिन नसीरपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़, इरशाद (उम्र लगभग 18 वर्ष) पुत्र इरफान साकिन सोफीगढ़ थाना अहिरौला जनपद आनमगढ़, इजहार अंसारी (उम्र लगभग 24 वर्ष) पुत्र असलम अंसारी साकिन सोफीगढ़ थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़, सलमान अहमद (उम्र लगभग 19 वर्ष) पुत्र मोफीज अहमद साकिन कोठिला थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़, मो0 दानिश (उम्र लगभग 30 वर्ष) पुत्र इस्तेयाक अहमद साकिन माहुल गौशपुर थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ व इशरार (उम्र लगभग 20 वर्ष) पुत्र नन्हे साकिन सोफीगढ़ माना अहिरौला जनपद आजमगढ़ बताया । उक्त के सम्बन्ध में थाना मईल पुलिस द्वारा धारा 3/5/8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही किया गया ।