Murder
Murder: आपने आमतौर पर हत्या की ख़बर सुना होगा लेकिन राजस्थान से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान है। जोधपुर से एक दोहरे हत्याकांड का मामला सामने आया है जिसे सुनकर लोगों को यकीन कर पाना मुश्किल है। यहाँ एक झाड़-फूंक करने वाला तांत्रिक ने एक शादीशुदा युवक और उसकी गर्लफ्रेंड को चाकू कर पत्थरों से वार करके दोनों को मौत के घाट उतर दिया। पुलिस ने तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है।
राजस्थान के जोधपुर के गोगुन्दा थाना इलाके का मामला है। यहाँ गोगुन्दा थाना क्षेत्र के उबेश्वर के जंगलों में 18 नवंबर को 30 वर्षीया सरकारी टीचर राहुल मीणा और 28 वर्षीया उसकी प्रेमिका सोनू कुंवर का निर्वस्त्र शव पाया गया था। सूचना मिलने के बाद से ही पुलिस इस मामले की जांच में जुटी थी। जांच करने के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर संदिग्ध तांत्रिक भालेश कुमार पुत्र गणेशलाल जोशी को हिरासत में लिया गया, जिसने पूछताछ में हत्या करने का जुर्म कबूल किया।
ये भी पढ़े: Suicide: फेसबुक पर पोस्ट लिखकर युवक की आत्महत्या
क्या है पूरा मामला ?
तांत्रिक भालेश कुमार पिछले 7-8 साल से भादवी गुड़ा स्थित इच्छापूर्ण शेषनाग भावजी मंदिर में रहकर लोगों को कष्ट निवारण के लिए ताबीज बना कर देता था। सोनू कुंवर और मृतक राहुल मीणा के परिजन भी इस मंदिर में अक्सर आते-जाते रहते हैं। राहुल मीणा और उसकी प्रेमिका भी आते-जाते रहते थे, मंदिर के दर्शन के दौरान ही राहुल और सोनू की दोस्ती हुई थी।
इसकी वजह से राहुल अपनी पत्नी से हमेशा झगड़ा किया करता था, इस झगड़े ने छुटकारा पाने के लिए उसकी पत्नी ने तांत्रिक भालेश से मदद मांगी। तभी तांत्रिक ने राहुल के अवैध संबंधों के बारे में उसकी पत्नी को सब कुछ बता दिया। इसके बाद तांत्रिक खुद राहुल की प्रेमिका यानी सोनू कुंवर से नजदीकियां बढ़ा लीं।
मृतक राहुल और उसकी गर्लफ्रेंड ने तांत्रिक को बदनक करने की धमकी दी। तब तांत्रिक ने सोचा कि इससे उसके भक्तों में बने नाम और इज्जत चली जाएगी इसके लिए तांत्रिक ने दोनों को रास्ते से हटाने योजना बनाई। इसके लिए तांत्रिक ने बाजार से लगभग 50 फेवीक्विक लाया और सभी को एक बोतल में इकठ्ठा कर लिया।
पुलिस के मुताबिक 15 नवंबर की शाम तांत्रिक ने किसी टोटके के बहाने राहुल और उसकी प्रेमिका सोनू को सुखाड़िया सर्किल बुलाया. फिर गोगुंदा इलाके के एकांत उबेश्वर जंगल में ले गया। उसके बाद तांत्रिक ने दोनों को उसके सामने सम्बन्ध बनाने को कहा, सम्बन्ध बनाने के दौरान ही तांत्रिक ने दोनों के ऊपर फेवीक्विक उड़ेल दिया। दोनों कुछ समझ पाते उससे पहले ही वो बुरी तरह चिपक चुके थे। इसी दौरान आरोपी तांत्रिक भालेश ने चाकू से दोनों के गुप्तांग पर वार किया और उनकी हत्या करके वह से फरार हो गया। फ़िलहाल आरोपी तांत्रिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
