Muzaffarnagar Murder: शादी के बाद फौजी की पत्नी ने गैर युवक से अफेयर चलाया तो पति ने लिए पत्नी की जान। यह मामला मुजफ्फरनगर के मीरापुर इलाके का है। जहां पति ने पत्नी की हत्या कर उसे हादसे का रूप देने की कोशिश की। फौजी ने परिजनों की मदद से शव पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। लेकिन आसपास लगे CCTV फुटेज में पूरी वारदात कैद हो गई। साथ ही, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ हो गया कि ये हादसा नहीं बल्कि हत्या है।
किया सबको गुमराह
पुलिस ने आरोपी फौजी और उसका साथ देने वाल पिता-चाचा को भी पकड़ लिया। साथ ही, हत्या में इस्तेमाल कपड़े धोने वाली थपकी, खून से रंगे गद्दे, बेडशीट और जले हुए दुपट्टे की राख भी बरामद कर ली। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल बताया कि 3 अप्रैल को थाना मीरापुर में तहरीर देकर अवगत कराया गया था कि इलाके के कासमपुर खोला गांव निवासी मनोज उर्फ मोनू फौजी अपनी पत्नी को बाइक से दवा दिलाने जा रहा था। वीआईटी रोड पर वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे उसकी पत्नी की मौत हो गई।
यह भी पढ़े: Bus Accident: हरियाणा में ईद की छुट्टी के दिन हुआ स्कूल बस हादसा, 6 बच्चों की मौत
शादी के बाद की बताई पूरी कहानी
बुधवार को पुलिस ने मनोज उर्फ मोनू फौजी पुत्र अजब सिंह, अजब सिंह पुत्र मंगलू और बाबूराम पुत्र मंगलू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी फौजी ने बताया कि वह साल 2014 में सेना में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुआ था। वर्तमान में वह अरुणाचल प्रदेश के टेंगा बीरपुर में तैनात है। उसकी शादी वर्ष 2017 में मेरठ के मवाना इलाके के मीवा निवासी आकांक्षा उर्फ पूजा से हुई थी। शादी के बाद उनके 2 बच्चे भी हुए।
यह भी पढ़े: Sandeshkhali: CBI को नहीं लेनी होगी TMC से अनुमति, अदालत की निगरानी के जांच
सिर पर चोट लगने से हुई मौत
फौजी ने बताया कि उसकी पत्नी एकांत में फोन पर किसी से बातें करती थी। घर में कोई पूछता तो झगड़ने लगी। फौजी के मुताबिक वहां उसने पत्नी को एक युवक के साथ देख लिया था। इसके बाद शाम को वह पत्नी के साथ घर आ गया। यहां उसने पत्नी की हरकतों के बारे में बताया। इसके बाद पिता और चाचा के साथ मिलकर पत्नी की हत्या की योजना बनाई। जानकारी के मुताबिक, फौजी ने कपड़े धोने वालू थपकी से पत्नी के सिर पर वार किया था। जिससे काफी ज्यादा खून बहने से उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़े: Aligarh Lok Sabha seat: चप्पलों की माला पहनकर क्यों किया प्रचार, क्या है चप्पल पहने के पीछे की वजह