Nancy Tyagi: कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) जहां एक्ट्रेसेज बड़े-बड़े डिजाइनर्स की लाखों-करोड़ों की ड्रेस पहनकर जलवा बिखेर रही हैं, वहीं नैंसी ने खुद ही अपना पूरा आउटफिट तैयार किया। नैंसी का आउटफिट सभी को काफी पसंद आ रहा है। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं। रेड कार्पेट पर एक अद्वितीय और गुलाबी फ्रिल गाउन में अपना जलवा दिखाया। साथ ही, दूसरे दिन की आउटफिट में वह काफी सेक्सी दिखाई दे रही है। जिससे सोशल मीडिया ही नहीं, पूरी यूपी और भारत को उनपर नाज है। लेकिन आखिर कौन है नैन्सी त्यागी?
यूपी की लड़की ने मचाया तहलका
77वां कान्स फिल्म फेस्टिवल इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। इस इवेंट में ऐश्वर्या राय बच्चन हो या फिर कियारा या आलिया भट्ट हर किसी ने इस इंवेट में अपने एक से बढ़कर एक लुक से लोगों का दिल जीता है। लेकिन एक्ट्रेस के अलावा कोई और भी है जिसकी लुक की चर्चा काफी हो रही है। दरअसल, वो कोई और नहीं बल्कि यूपी की छोरी नैंसी त्यागी हैं, जिन्होंने कांस में डेब्यू कर अपने लुक से तहलका मचा दिया है।
नैन्सी त्यागी उत्तर प्रदेश छोटे से गांव बरनवा की रहने वाली है। 12वीं की पढ़ाई करने बाद वह दिल्ला में शिफ्ट हो गई थीं। कोविड के दौरान उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई थीं। इसके बाद उन्होंने घर का खर्च चलाने के लिए सिलाई का काम शुरू किया। सोशल मीडिया पर अपने बनाए गए कपड़ों की वीडियो साझा करती हैं। उनके वीडियोज को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया। इसके बाद उनकी बनाई गईं वीडियों सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगीं। वह स्क्रैच से लेकर आउटफिट बनाने तक का पूरा वीडियो साझा करती हैं।
कान्स में किया डेब्यू
नैन्सी ने कांस डेब्यू में सबका दिल जीत लिया। वह रेड कार्पेट पर गुलाबी रंग के फ्रिल गाउन में जलवा बिखेरा है। इस इवेंट में जहां लोग बड़े डिजाइनर की लाखों-करोड़ों की ड्रेस पहनकर जलवा बिखेर रहे हैं। वहीं नैन्सी ने खुद का डिजाइन किय हुआ आउटफिट पहना, जो 20 किलो का है। वहीं दूसरे लुक में उन्होंने हेड एंब्रोइडरी वाली साड़ी पहनी है। इस साड़ी को भी नैन्सी ने खुद ही तैयार किया है।
यह भी पढ़ें: Alia Bhatt Met Gala Look हुआ वायरल, बुरी नजर लगने के लिए लगाया काला टीका