Credit Card User

Credit Card User: जून माह में क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में कई महत्वपूर्ण बदलाव हो रहे हैं। यह बदलाव कुछ चुनिंदा बैंकों द्वारा किए जा रहे हैं, जिससे उनके कार्ड धारकों पर ही प्रभाव पड़ेगा। जानिए किन-किन नियमों में हो रहे हैं बदलाव:

क्या है नया ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड में

18 जून से ICICI बैंक के अमेजॉन पे क्रेडिट कार्ड के यूजर्स को किसी भी रेंट पेमेंट पर रिवॉर्ड पॉइंट नहीं मिलेगा। पहले इस पर किराए की पेमेंट की कीमत के एक फीसदी के बराबर रिवॉर्ड पॉइंट मिलते थे। नए नियम के अनुसार, यूजर्स फ्यूल सरचार्ज पेमेंट पर एक फीसदी की छूट पा सकेंगे।

SBI बैंक क्रेडिट कार्ड की भी जानें

1 जून से SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड धारकों को सरकारी संबंधित ट्रांजेक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट नहीं मिलेगा। इस बदलाव का असर एसबीआई के कार्ड एलिट और एसबीआई कार्ड एलिट एडवांटेज जैसे कार्डों पर होगा।

Share Market में निवेश के सुनहरे मौके, 5 साल के स्विंग हाई ब्रेकआउट पर पहुंचे 6 दिग्गज शेयर

बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड

23 जून से इस बैंक के क्रेडिट कार्ड धारकों को लेट पेमेंट के लिए अतिरिक्त शुल्क और ज्यादा ट्रांजेक्शन के लिए एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा। यही नहीं, अगर आप तय लिमिट से ज्यादा ट्रांजेक्शन करते हैं तो भी आपको एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा। 

HDFC, IDFC, Yes Bank में बदलाव

21 जून से HDFC बैंक के स्विगी क्रेडिट कार्ड के यूजर्स को स्विगी मनी में रुपये डालने पर मिलने वाला कैशबैक अब अगले महीने के कार्ड स्टेटमेंट बैलेंस में एडजस्ट किया जाएगा। IDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 20 हजार रुपये से ज्यादा के यूटिलिटी बिल के भुगतान पर एक फीसदी शुल्क और जीएसटी देना होगा। वहीं, यस बैंक क्रेडिट कार्ड यूटिलिटी ट्रांजेक्शन पर लगने वाले अतिरिक्त शुल्क में बदलाव करने जा रहा है।

OYO: वित्त वर्ष 2024 में 100 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट, IPO की तैयारी की घोषणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“जम्मू की धड़कन”और आरजे सिमरन सिंह ने दूनिया को कहा अलविदा किताबों के ढेर में एक पेंसिल छुपी है, तेज़ नज़र पेंसिल को ढूंढकर दिखाए। आपको सिर्फ 2 अंतर बताना है, बाज जैसी तेज़ नज़र वालों के लिए है ये चैलेंज इंसान के मरने के बाद बांस से बनी अर्थी पर क्यों लेटाया जाता है। सीमा हैदर ने सचिन मीणा को दिया खुशखबरी, सीमा हुई प्रेग्नेंट