NOIDA : अहमदाबाद में 36वें राष्ट्रीय खेलों में नॉएडा के 8 SKATERS भाग ले रहे हैं | इस बार राष्ट्रीय खेलों में पहली बार रोलर स्पोर्टस को भी शामिल किया गया है | कोच राजीव कुमार और जहीर ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाये दी
NOIDA से इनलाइन फ्रीस्टाइल स्लालोम बॉयस वर्ग में इन खिलाड़ियों ने भाग लिया। संचित भंडारी, शिवांश पटेरिया, लाव्यांश पांडेय, अनीश राज और आयुष सिरोही
वहीं गर्ल्स वर्ग में इन खिलाड़ियों ने भाग लिया- प्राची सिंह, ख़ुशी भंडारी और तेजल पुनियानी ने भाग लिया। ये तीनो भी इनलाइन फ्रीस्टाइल स्लालोम में ही भाग लेंगे |
उत्तरप्रदेश रोलर स्केटिंग असोसिएशन के महासचिव पारुल जायसवाल, असिस्टेंट कोच राजीव कुमार और जहीर ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाये दी |