Vande BharatVande Bharat

Vande Bharat: वन्दे भारत ट्रेन जब से लांच हुई है तब से अक्सर दुर्घटन ग्रस्त होने ख़बर आती रहती है। सेमी हाई स्पीड ट्रेन वन्दे भारत गुजरात में एक बार फिर दुर्घटना ग्रस्त हो गई है। पिछले एक महीने में ये तीसरी घटना है। ट्रेन के आगे गाय के आने से ट्रेन का अगला हिस्सा एक बार फिर क्षतिग्रस्त हो गया है। ये हादसा गुजरात के बलसाड़ जिले के अतुल रेलवे स्टेशन के पास हुआ।

ये भी पढ़े: Love Story: 20 साल की जोया को 52 साल के टीचर से हुआ प्यार, दोनों ने की शादी

इस घटना के बाद ट्रेन को लगभग 26 मिनट रोककर रखना पड़ा। ट्रेन की स्पीड ज्यादा होने से झटके साथ एक बोगी अलग हो गई। हालाँकि इस घटना में की किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। ये हादसा आज सुबह 8 बजकर 17 मिनट्स पर हुआ। जब ये हादसा हुआ तब ट्रेन अतुल रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी। घटना के बाद ट्रेन करीब 26 मिनट्स स्टेशन पर खड़ी रही। 8 बजकर 43 मिनट पर मुंबई-गांधीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस अपने गंतव्य स्थान के रवाना हुई।

टक्कर होने के बाद ट्रेन का कपलर कवर और बीसीयू कवर भी क्षतिग्रस्त हो गया। इसके अलावा ट्रेन में पानी की आपूर्ति भी ठप हो गई है। ये हादसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी 2 बार ऐसी घटनाएं हो चुकी है। मुंबई से अहमदाबाद जा रही वंदे भारत वटवा और मणिनगर स्टेशन के पास पशुओं से टकरा गई थी। इसके बाद वडोदरा मंडल के आणंद के पास भी इस ट्रेन से एक गाय टकराई थी। हालंकि इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

ये भी पढ़े: Bihar News: छठ घाट की सफाई कर रहे युवक को मगरमच्छ ने निगला

आपको बतादें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 सितंबर को इस रूट पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। लगातार हो रहे ऐसे हादसे पर रेल मंत्री अश्वनी चौबे में बीते दिनों कहा था कि पटरियों पर मवेशियों के साथ टक्कर अपरिहार्य है। सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत (Vande Bharat) ट्रेन को डिजाइन करते समय इसे ध्यान में रखा गया है। उन्होंने कहा था कि वन्दे भारत ट्रेन को इस तरह से डिज़ाइन किया है कि और यह इतनी मजबूत है कि अगर कोई दुर्घटना होती है, तो ट्रेन को कुछ नहीं होगा। सामने की तरफ का हिस्सा पूरी तरह से बदला जा सकता है।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनन्‍या पांडे से ब्रेकअप के बाद आदित्य रॉय कपूर को मिला नया प्यार क्या कैप्सूल कवर वेज होता है या नॉनवेज ? फिल्ममेकर्स के करोड़ों रुपये क्यों लौटा देते हैं पंकज त्रिपाठी? सीने पर ऐसा टैटू बनवाया कि दर्ज हुई FIR, एक पोस्ट शख्स को मुशीबत में डाला इस वजह से हार्दिक पंड्या को नहीं बनाया कप्तान