Pakistan: पाकिस्तान के पेशावर शहर के मस्जिद में एक बहुत बड़ा धमाका हुआ है।जिओ न्यूज़ के मुताबिक इस धमाके में अब तक 32 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है जबकि 158 लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि हमला फियादीन ने किया है। घायलों में 66 लोगों कि हालत गंभीर बताई जा रही है।
चश्मदीद ने बताया कि नमाज के समय मस्जिद में लगभग 550 लोग मौजूद थे। उसी वक़्त फियादिनी हमलावर बीच के एक लाइन में मौजूद था। हालाँकि ये स्पष्ट नहीं हो सका कि वो पुलिस लाइन्स में पहुंचा कैसे। क्योकि पुलिस लाइन्स के अंदर जाने के लिए गेटपास दिखाना होता है। पुलिस ने बताया कि मस्जिद का बड़ा हिस्सा ढह चूका है मलबे में के लोगों के दबे होने कि आशंका जताई जा रही है। इसके अलावा धमाके में मस्जिद के इमाम की भी मौत हो गई है।
पाकिस्तानी मीडिया जिओ न्यूज़ के मुताबिक तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। हमले के बाद पाकिस्तान आर्मी ने इलाके को घेर लिया है। इसके करीब ही आर्मी की एक यूनिट का ऑफिस भी है। पुलिस लाइन्स में मौजूद लोगों का कहना है कि ब्लास्ट काफी ताकतवर था और इसकी आवाज 2 किलोमीटर दूर तक सुनी गई।
आपको बतादें की इससे पहले भी पाकिस्तान में इस तरह के हमले हो चुके हैं। पिछले साल पेशावर के एक शिया मस्जिद में धमक हुआ था। उस वक़्त हमले में 62 लोग मरे गए थे। मरने वाले सभी लोग शिया समुदाय के थे। जब वो धमाका हुआ था तब मस्जिद में नमाज चल रहा था। उस हमले की जिम्मेदारी स्लामिक स्टेट ने ली थी।
इसके अलावा 16 दिसंबर 2014 को पेशावर के एक आर्मी स्कूल पर हमला हुआ था उसमे 148 लोग मरे गए जिसमे 132 स्कूली बच्चे थे। इस हमले की जिम्मेदारी भी आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने ली थी।