Pankaj Tripathi, Accident, Tragedy, Family Loss, brother in law, CCTV Footage, High Speed Accident, pankaj tripathi brother in law accident, pankaj tripathi brother in law dies, pankaj tripathi sister accident, pankaj tripathi sister car accident , pankaj tripathi sister critically injured, brother in law death, bollywood pankaj tripathi, bihar ,pankaj tripathi, Pankaj Tripathi Brother In Law, sister injured, accident, Dhanbad, Jharkhand news,

Pankaj Tripathi: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता पंकज त्रिपाठी के घर मातम का माहौल छाया हुआ है। पंकज त्रिपाठी के बहनोई की शनिवार को एक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। जबकि इस दुर्घटना में उनकी बहन की हालत नाजुक बताई जा रही हैं। हादसे के दौरान दोनों कार में ही मौजूद थे। कार के तेज रफ्तार में होने की वजह से अचानक कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराई। जिससे पंकज त्रिपाठी के बहनोई की मौत हो गई। वही, उनकी बहन घायल है। यह दुर्घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। जिसे देखकर हादसे की तीव्रता को जाना जा सकता है।

यह भी पढ़ें: SRH Vs DC: हेड-अभिषेक की तूफानी बैटिंग से मचा कोहराम, तो जेक फ्रेजर मैकगर्क ने 4, 4, 6, 4, 6, 6 बना उड़ाये होश

तेज रफ्तार बना मौत का कारण

वीडियो में देखा जा सकता है कि कार काफी तेज रफ्तार से आकर सड़क के डिवाइडर से टकरा जाती है। यह दुर्घटना एक व्यस्त बाजार के बीच हुई है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त पंकज के बहनोई राकेश तिवारी कार चला रहे थे।

यह भी पढ़ें: Surabhi Jain: फैशन इन्फ्लुएंसर सुरभि जैन का कैंसर से लड़ाई हुए 30 साल की उम्र में हुआ निधन

पुलिस ने दी जानकारी

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, जैसे ही रास्ते में धनबाद के जीटी रोड (दिल्ली-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग-2) पर पहुंचे तो यहां निरसा बाजार के समीप पर उनकी कार ने नियंत्रण खो जाने से डिवाइडर से टकरा गई। जिससे हड़कंप का माहौल हो गया।पंकज त्रिपाठी के जीजा और बहन दोनों कार के जरिए बिहार के गोपालगंज से कोलकता जा रहे थे। हादसे की खबर मौके पर पुलिस को दे दी गई।

यह भी पढ़ें: Ovarian Cancer: क्या है ओवेरियन कैंसर? बाकी कैंसर की तुलना में है कितना घातक?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बनारस के मंदिरों से क्यों हटाई जा रही हैं साईं बाबा की मूर्ति जानिए क्या होता है Digital Arrest हरियाणा कांग्रेस का किया संकल्प पत्र जारी, 7 वादे करेंगे पूरे पति से तलाक के बाद बेटी की परवरिश के लिए दर-दर भटक रही ये एक्ट्रेस गोविंदा की भांजी आरती सिंह का शादी के 4 महीने बाद होगा तलाक ?