Pilibhit UPPilibhit UP

Pilibhit, UP: इस समय सरकार महिला सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान दे रही है। लेकिन क्या होगा जब महिला के हक़ की लड़ाई लड़ने वाला ही महिला पर अत्याचार कर रहा हो। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के पूरनपुर तहसील से एक वीडियो सामने आया है। जहां एक व्यक्ति एक महिला को बुरी तरह पीटता नज़र आ रहा है। ये महिला कोई और नहीं बल्कि पीटने वाले की पत्नी है। पीटने वाला खुद पेशे से अधिवक्ता है। ये मामला कोतवाली से महज कुछ दुरी का है। वायरल वीडियो पूरनपुर तहसील का है। ये वीडियो महिला सुरक्षा पर सवाल खड़ा करता है साथ ही पुलिस प्रशासन पर भी।

ये भी पढ़े: Jharkhand: दुमका में अंकिता जैसा कांड, एकतरफा प्रेम में लड़की को पेट्रोल छिड़कर जला दिया

38 सेकंड की इस वीडियो में आप देख सकते है अधिवक्ता अपनी खुद की पत्नी के बालों को पकड़कर बुरी तरह पीटता हुआ नज़र आ रहा है और पब्लिक मूकदर्शक बनी हुई है। कोई भी व्यक्ति महिला को बचाने का प्रयास नहीं कर रहा है। वह खड़ा हर कोई ये नज़ारा देख रहा है मज़े ले रहा है। कुछ देर बाद एक-दो लोग महिला को बचाने की नाकाम कोशिश की लेकिन नहीं बचा सके। ये वही अधिवक्ता है जो कोर्ट में महिलाओं के अधिकारों की लड़ाई लड़ते है।

ये भी पढ़े: Uttar Pradesh: नोएडा के प्लास्टिक का सामान बनाने की फैक्ट्री में आग लगी

इस घटना के पीछे की असली वजह क्या है अभी तक मालूम नहीं हो सका। वजह चाहे कोई भी, महिला चाहे आपकी पत्नी हो, मां हो, बहन हो या कोई भी, इस तरह भरे बाजार में इतनी बुरी तरह पीटना सही नहीं है। ये महिलाओंके प्रति हो रहे अत्याचार दिन दोगुनी, रात चौगुनी बढ़ रहे है। वीडियो देखने के बाद आप इस बात का अंदाज़ा लगा सकते है कि ये व्यक्ति भरे बाजार में अपनी पत्नी के साथ इस तरह से हैवानियत कर सकता है तो बंद कमरे में इसके साथ क्या कैसा सलूक करता होगा।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनन्‍या पांडे से ब्रेकअप के बाद आदित्य रॉय कपूर को मिला नया प्यार क्या कैप्सूल कवर वेज होता है या नॉनवेज ? फिल्ममेकर्स के करोड़ों रुपये क्यों लौटा देते हैं पंकज त्रिपाठी? सीने पर ऐसा टैटू बनवाया कि दर्ज हुई FIR, एक पोस्ट शख्स को मुशीबत में डाला इस वजह से हार्दिक पंड्या को नहीं बनाया कप्तान