कुशीनगर जिले में फिर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती की जिद के आगे आखिर में प्रेमी और परिजनों को भी झुकना पड़ा। युवती शादी के लिए थाने में अड़ी रही। उसके बाद परिवार वालों की परवाह किए बिना थाना परिसर में ही स्थित मंदिर में दोनों की शादी कराई गई।

मिली जानकारी के मुताबिक, नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के कौआसार गांव के इंद्रासन टोला निवासी रंजना कुशवाहा और मनीष कुशवाहा का पिछले दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस प्रेम प्रसंग की भनक परिजनों को लगी तो प्रेमी युगल साथ जीने-मरने की कसमे खाकर घर छोड़कर फरार हो गए। गोरखपुर पहुंचने के बाद प्रेमी, प्रेमिका को छोड़कर कहीं और फरार हो गया। जिस पर बिफरी प्रेमिका सीधे नेबुआ नौरंगिया थाने पहुंची और प्रेमी के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग करने लगी।

वह प्रेमी से विवाह कराने की जिद कर थाने में ही बैठ गई। इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने प्रेमी के परिजनों पर दबाव बनाकर प्रेमी को थाने आने पर विवश किया। युवक के थाने आने के बाद दोनों पक्षों के लोग युवती को समझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन युवती की जिद के आगे सब बेकार साबित हुआ।

दो दिनों तक चली पंचायत के बाद थक हारकर दोनों के परिजनों ने शादी की बात पर सहमति जताई और थाना परिसर में स्थित मंदिर में शनिवार की रात दोनों की शादी हुई। इसके बाद प्रेमी के साथ प्रेमिका की विदाई हुई।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनन्‍या पांडे से ब्रेकअप के बाद आदित्य रॉय कपूर को मिला नया प्यार क्या कैप्सूल कवर वेज होता है या नॉनवेज ? फिल्ममेकर्स के करोड़ों रुपये क्यों लौटा देते हैं पंकज त्रिपाठी? सीने पर ऐसा टैटू बनवाया कि दर्ज हुई FIR, एक पोस्ट शख्स को मुशीबत में डाला इस वजह से हार्दिक पंड्या को नहीं बनाया कप्तान