पुलिस अधीक्षक देवरिया डा. श्रीपति मिश्र के द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को उ.नि. विपिन कुमार मलिक थानाध्यक्ष खामपार उ.नि. शिवचन्द, उ.नि. सहेन्द्र यादव, कां. बृजेश, कां. राजीव कुमार, कां. सुनील कुमार थाना खामपार क्षेत्र में भ्रमणशील थे।
मुखबिर की सूचना पर हरेराम चौराहे के पास से अभियुक्त अमित कुशवाहा पुत्र लल्लन कुशवाहा निवासी-कोरया कटहरिया थाना-खामपार जनपद-देवरिया को गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त थाना खामपार पर पंजीकृत मु0अ0सं0-134/2021 धारा-323,452,504,304 भादंसं में वांछित चल रहा था, जो थाना खामपार का 15000रू0 इनामिया अभियुक्त है। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।