Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला IAS अधिकारी के किराये के मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने देर रात छापा मारकर मकान के अंदर से 4 युवक और 4 युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, जबकि मौके से एक दलाल को भी गिरफ्तार किया गया है।
कीडगंज इलाके में हुई कार्रवाई
यह मामला प्रयागराज के पुराने और घनी आबादी वाले कीडगंज थाना क्षेत्र का है। पुलिस को स्थानीय लोगों और मुखबिर से सूचना मिली थी कि इलाके में स्थित एक मकान में लगातार संदिग्ध गतिविधियां हो रही हैं। बताया गया कि यह मकान एक महिला IAS अधिकारी का है, जिसे उन्होंने 15 हजार रुपये महीने के किराये पर दिया हुआ था।
पड़ोसियों की शिकायत पर हरकत में आई पुलिस
पड़ोसियों का कहना था कि पिछले कुछ दिनों से मकान में रोजाना अलग-अलग लड़के और लड़कियों का आना-जाना लगा हुआ था, जिससे मोहल्ले का माहौल खराब हो रहा था। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने पुलिस से शिकायत की थी।
मुखबिर की सूचना पर देर रात रेड
पुलिस ने शिकायत के बाद एक मुखबिर को मकान पर नजर रखने के लिए लगाया। मुखबिर ने रात के समय लड़के-लड़कियों को अंदर जाते और देर रात बाहर निकलते देखा। लगातार नए चेहरों की मौजूदगी से पुलिस को सेक्स रैकेट संचालित होने की आशंका हुई।
इसके बाद पुलिस टीम ने योजना बनाकर देर रात मकान पर छापा मारा। दरवाजा खटखटाने पर जब अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया।
कमरों में आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवतियां
पुलिस ने जब घर के अंदर तलाशी ली तो चार अलग-अलग कमरों में चार युवक और चार युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले। तलाशी के दौरान कमरों से कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई।
दलाल सर्वेश दुबे गिरफ्तार
पुलिस ने मौके से सर्वेश दुबे नाम के व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है, जो इस पूरे रैकेट को संचालित कर रहा था। पुलिस के मुताबिक, सर्वेश ग्राहकों से लड़कियों की सौदेबाजी करता था और बाहर निगरानी की जिम्मेदारी भी उसी की थी।
कहां की हैं पकड़ी गई युवतियां
पुलिस जांच में सामने आया है कि पकड़ी गई चार युवतियों में से: कुछ पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं, एक वाराणसी की निवासी है, दो युवतियां प्रयागराज की हैं, वहीं पकड़े गए चारों युवक प्रयागराज के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं।
अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत केस दर्ज
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार (निवारण) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। सभी से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह रैकेट और किन-किन जगहों पर फैला हुआ है और इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है।
पुलिस कर रही है नेटवर्क की जांच
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस रैकेट में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और कहीं अन्य शहरों से भी इसका कनेक्शन तो नहीं है।
