Repist Father के खंडवा जिले के ओंकारेश्वर थाने में रिश्तों को तारतार करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक पिता अपने 16 साल की बेटी के साथ पिछले दो सालों अपनी हवस का शिकार बना रहा था इस जुल्म को बेटी पिछले दो सालों से सह रही थी। लड़की ने पिता की करतूत अपनी माँ से बताई। माँ ने बेटी के साथ होने वाले जुल्म पर आपत्ति की तो आरोपी ने उसे मारने के लिए षड़यंत्र रचा।
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, खंडवा के तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर (मांधाता) के बालवाड़ी क्षेत्र में रहने वाले एक कलयुगी बाप ने अपने 16 वर्षीया बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। आरोपी पिता पिछले 2 सालों से बेटी से रेप कर रहा था। शर्म के चलते बेटी भी अपने बाप के करतूतों को सहते रही। बाप के हवस का जुल्म बढ़ने के बाद बेटी ने माँ को घटना के बारे में जानकरी दी। मां ने आरोपी पति को समझने की कोशिश की तो उसके साथ भी मारपीट की। मां और बेटी दोनों घर से भागकर नानी के घर चली गई। वहां जाकर पूरी घटना ननिहाल वालों को बताया तो मामा ने थाने पहुंचकर आरोपी पिता के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कराया।
ये भी पढ़िए: Mirzapur Crime: ससुर का बहू से था अवैध सम्बन्ध, बेटे ने किया ऐसा काम
ओंकारेश्वर (मांधाता) थाने के टीआई बलजीत सिंह बिसेन के अनुसार बालवाड़ी क्षेत्र में रहने वाली 16 वर्षीय लड़की की शिकायत पर उसके 37 वर्षीय पिता के खिलाफ दुष्कर्म, छेड़छाड़, पॉक्सो एक्ट व जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया है। आरोपी अपनी ही बेटी पर बुरी नजर रखता था। दो साल से वह उसके साथ अश्लील हरकतें कर रहा था। वह पीडिता को धमकाता था कि यदि किसी को बताया तो वह मार देगा। आरोपी शोषण करता रहा और वह उसके जुल्म सहती रही।
ये भी पढ़िए: Ajab Gazab: 37 वर्षीया मां को सौतेले बेटे से हुआ प्यार, शादी के लिए पति को छोड़ा
मिली जानकारी के अनुसार बेटी के चुपचाप जुर्म सहते रहने पर आरोपी पिता का हौसला बढ़ने लगा। 30 जनवरी को मां के घर ना रहने पर आरोपी पिता ने मौका पाकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। दरअसल, मगलवार की शाम घर में कोई नहीं था तो आरोपी पिता बेटी की कोचिंग और मेहमान आने का बहाना लेकर बेटी को घर ले गया। उसके बाद अपने 14 वर्षीया बेटी के साथ दुष्कर्म किया। शामको जब मां घर पहुंची तो बेटी ने पिता की साडी करतूत बताई।। उसके बाद मां बेटी को लेकर मायके चली गई