बीजेपी के द्वारा पोस्टर फाड़ने को लेकर लग रहे आरोप को रामपुर कारखाना की पूर्व सपा विधायक गज़ाला लारी ने बेबुनियाद बताया है। देवरिया जिले के सलेमपुर क्षेत्र के सेंट पॉल स्कूल में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री का कार्यक्रम ‘जनविश्वास यात्रा’ जनसभा होना था, जिसको लेकर सलेमपुर के संसद रविंद्र कुशवाहा मंच से सम्बोधित करते हुए कहा की देवरिया-सलेमपुर मार्ग के भरथुआ चौराहे पर बीजेपी के लगे पोस्टर को दूसरी पार्टी द्वारा फाड़ दिया गया है। जिसको लेकर रामपुर कारखाना की पूर्व विधायक गज़ाला लारी ने बताया कि सारे आरोप बेबुनियाद है।

ये भी पढ़िए: गोरखपुर: खेतों में दौड़ रही करंट की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत

पूर्व सपा विधायक गज़ाला लारी ने कहा-
बीजेपी के द्वारा लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद है। आपके द्वारा लगाया गया पोस्टर अगर समाजवादियों के द्वारा फाड़ा ही जाता तो इतने सारे लगे पोस्टर कैसे दिखता। समाजवादियों से कभी भी पोस्टर और बैनर कि लड़ाई नहीं लड़ी है, हमेशा उन्होंने जनता की लड़ाई लड़ी है, उनके हक़ की लड़ाई लड़ी है और उनके हक़ के लिए कुछ भी करना होता है तो समाजवादी पार्टी उनके हक़ लिए हमेश खड़ी रहती है।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनन्‍या पांडे से ब्रेकअप के बाद आदित्य रॉय कपूर को मिला नया प्यार क्या कैप्सूल कवर वेज होता है या नॉनवेज ? फिल्ममेकर्स के करोड़ों रुपये क्यों लौटा देते हैं पंकज त्रिपाठी? सीने पर ऐसा टैटू बनवाया कि दर्ज हुई FIR, एक पोस्ट शख्स को मुशीबत में डाला इस वजह से हार्दिक पंड्या को नहीं बनाया कप्तान