Satish Kaushik Update, Satish Kaushik Death, Post Mortem report, suspicion on Delhi's businessman, health issue

Satish Kaushik Update: सतीश कौशिक मौत मामले पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ चुकी है। बता दें कि चार डॉक्टरों के पैनल ने यह पोस्टमार्टम किया है। जिसमें यह बताया गया है कि वह लंबे समय से हाइपरटेंशन और डायबीटिज से जूझ रहे थे। रिपोर्ट ये भी सामने आया कि सतीश का निधन कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ है। इसके अलावा उनके विसरा को भी संभालकर रखा गया है।

ये भी पढ़े: Satish Kaushik Update: फार्महाउस से मिली दवाइयां, क्राइम ब्रांच कर रही जांच

मामले में नया मोड़

जानकारों कि मानें तो 10 से 15 दिनों के बीच उनके हार्ट और ब्लड की रिपोर्ट भी आ जाएगी, जिससे तस्वीर और अधिक साफ हो सकेगी। वहीं, मौत से जुड़ी एक और नई बात सामने आई है। बताया जान रहा है कि दिल्ली के बिजनेसमैन का सीधा ताल्लुक एक्टर की मौत से है। दरअसल, विकास मालू नाम के बिज़नेसमैन की पत्नी सान्वी मालू ने दिल्ली पुलिस को चिट्ठी लिख अपने पति पर सतीश कौशिक की हत्या करने का शक जताया था।

सान्वी मालू के मुताबिक, विकास और सतीश के बीच 15 करोड़ रुपये के उधार को लेकर झगड़ा हुआ था, ऐसे में महिला ने शक जताते हुए लिखा था कि हो सकता है कि विकास ने सतीश को गलत दवाई खिला दी हो ताकि पैसे ना देने पड़े। साथ ही उन्होंने इस बात पर जांच की भी मांग की है।

बता दें कि, बॉलीवुड के जाने- माने अभिनेता और निर्देशन सतीश कौशिक का निधन 9 मार्च को हुआ था। जिसके बाद उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा था। रिपोर्ट आने के बाद काफी कुछ साफ हो पाया है। वही, इस बिज़नेसमैन की कहानी से मामला बीगड़ता दिख रहा है।

ये भी पढ़े:Satish Kaushik Death: फिल्मी जगत में शोक का माहौल, ट्वीट कर कईओं ने जताया दु:ख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“जम्मू की धड़कन”और आरजे सिमरन सिंह ने दूनिया को कहा अलविदा किताबों के ढेर में एक पेंसिल छुपी है, तेज़ नज़र पेंसिल को ढूंढकर दिखाए। आपको सिर्फ 2 अंतर बताना है, बाज जैसी तेज़ नज़र वालों के लिए है ये चैलेंज इंसान के मरने के बाद बांस से बनी अर्थी पर क्यों लेटाया जाता है। सीमा हैदर ने सचिन मीणा को दिया खुशखबरी, सीमा हुई प्रेग्नेंट