देवरिया: वित्तीय वर्ष 2021-22 में राज्य पोषित छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत निर्गत समय सारिणी के अनुसार 02 अक्टूबर 2021 को छात्रवृत्ति वितरण किया जाना है। अल्पसंख्यक वर्ग छात्र/ छात्राओं द्वारा फाइनल सब्मिट किये गये आवेदन पत्रों को संस्थाओं द्वारा आनलाईन आवेदन पत्रों का अग्रसारण किया जाना आवश्यक है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नीरज अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं को निर्देशित किया है कि राज्य पोषित छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत वे अपने स्तर पर लम्बित आवेदन पत्रों को 22 सितम्बर तक प्रत्येक दशा में अग्रसारण करना सुनिश्चित करे ताकि 2 अक्टूबर को छात्रवृत्ति वितरण का कार्य सम्पन्न कराया जा सके।