देवरिया: आगामी विधानसभा चुनाव-2022 के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की अगुवाई में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘कोविड गाइड लाइन ऑफ ईसीआई विषय पर ऑनलाइन ओरिएंटेशन’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र, एडीएम(प्रशासन) कुँवर पंकज सहित विभिन्न अधिकारियों ने शिरकत की।
ओरिएंटेशन कार्यक्रम के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हाल के दिनों में कोविड प्रोटोकॉल के तहत पश्चिम बंगाल और बिहार में चुनाव हुए हैं। इन राज्यों के चुनावों में जिस प्रकार से कोविड-19 का प्रबंधन किया गया है, उससे काफी कुछ सीखा जा सकता है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि चुनाव से संबंधित तैयारियों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह से अनुपालन किया जाए।

इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए। बूथ के निर्धारण में मतदाताओं की संख्या का ध्यान रखा जाए। मतदान केंद्र पर थर्मल स्कैनर और सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाए। 80 वर्ष से अधिक आयु वाले वृद्ध मतदाताओं और दिव्यांग जनों के लिए विशेष व्यवस्था की जाए। चुनाव कार्य में लगने वाले सभी कार्मिकों का वैक्सीनेशन कार्य शीघ्र ही करा लिया जाए। ओरियंटेशन प्रोग्राम में चुनाव आयोग के ‘वीएचए एप’ के प्रयोग को प्रोत्साहन देने पर भी जोर दिया गया।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनन्‍या पांडे से ब्रेकअप के बाद आदित्य रॉय कपूर को मिला नया प्यार क्या कैप्सूल कवर वेज होता है या नॉनवेज ? फिल्ममेकर्स के करोड़ों रुपये क्यों लौटा देते हैं पंकज त्रिपाठी? सीने पर ऐसा टैटू बनवाया कि दर्ज हुई FIR, एक पोस्ट शख्स को मुशीबत में डाला इस वजह से हार्दिक पंड्या को नहीं बनाया कप्तान