देवरिया: आगामी विधानसभा चुनाव-2022 के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की अगुवाई में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘कोविड गाइड लाइन ऑफ ईसीआई विषय पर ऑनलाइन ओरिएंटेशन’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र, एडीएम(प्रशासन) कुँवर पंकज सहित विभिन्न अधिकारियों ने शिरकत की।
ओरिएंटेशन कार्यक्रम के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हाल के दिनों में कोविड प्रोटोकॉल के तहत पश्चिम बंगाल और बिहार में चुनाव हुए हैं। इन राज्यों के चुनावों में जिस प्रकार से कोविड-19 का प्रबंधन किया गया है, उससे काफी कुछ सीखा जा सकता है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि चुनाव से संबंधित तैयारियों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह से अनुपालन किया जाए।

इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए। बूथ के निर्धारण में मतदाताओं की संख्या का ध्यान रखा जाए। मतदान केंद्र पर थर्मल स्कैनर और सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाए। 80 वर्ष से अधिक आयु वाले वृद्ध मतदाताओं और दिव्यांग जनों के लिए विशेष व्यवस्था की जाए। चुनाव कार्य में लगने वाले सभी कार्मिकों का वैक्सीनेशन कार्य शीघ्र ही करा लिया जाए। ओरियंटेशन प्रोग्राम में चुनाव आयोग के ‘वीएचए एप’ के प्रयोग को प्रोत्साहन देने पर भी जोर दिया गया।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रेमिका की सलाह पर महाकुंभ में किया ये काम, 5 दिन में कमाया 40 हजार बिना बालाें के भी महिला सुंदर दिख सकती हैं, नीहर सचदेवा ने साबित कर दिया कुम्भ में तेज़ी से वायरल हो रही खूबसूरत साध्वी, शोहरत बनीं सनातनी शिष्या सर्दियों में वजन कम करने के लिए 5 खाद्य पदार्थ, तेज़ी से घटेगा वजन ‘एना पोली’ की एडल्ट सीन फिल्माते समय होटल की बालकनी से गिरकर मौत