कुशीनगर जिले की पड़रौना नगर कोतवाली पुलिस की टीम ने बुधवार देर शाम को गांव सिंघापट्टी के समीप बांसी मार्ग पर पिकअप से विशेष प्रजाति के 218 कछुओं को बरामद किया। मौके से छह अंतरप्रांतीय तस्करों को गिरफ्तार किया। कछुओं की यह खेप सुल्तानपुर से पश्चिम बंगाल ले जाई जा रही थी। पुलिस द्वारा अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद कछुओं की कीमत एक करोड़ रुपये बताई जा रही है।
कोतवाली प्रभारी निर्भय नारायण सिंह शाम को अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। तभी सूचना मिली तस्कर नगर के रास्ते कछुओं की खेप लेकर बिहार निकल रहे हैं। टीम गांव सिंघापट्टी के समीप वाहनों की जांच-पड़ताल करने लगी। इस बीच आए पिकअप को रोक जब तलाशी ली तो प्याज के नीचे 12 बोरों में 67 बड़े व 151 छोटे समेत कुल 218 कछुए मिले। टीम ने पिकअप सवार छह तस्करों को मौके से दबोच लिया।
पूछताछ में तस्करों की पहचान रजनीश निवासी पिपरदौरा थाना कोतवाली महराजगंज जिला महराजगंज, राकेश, राजू व सुरेश निवासी पकड़ी तथा विनोद निवासी महेसुआ थाना हनुमानगंज कोतवाली देहात जिला सुल्तानपुर व बाबूलाल निवासी साड़िया थाना कोतवाली महराजगंज जिला महराजगंज के रूप में हुई।
कोतवाल ने बताया कि तस्कर कछुओं की खेप सुल्तानपुर से पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे। तस्करों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय ले जाया जा रहा। टीम में बांसी चौकी पुलिस शामिल रही।
एएसपी एपी सिंह ने कहा कि बरामद कछुओं की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपये है। तस्करों से कई अहम जानकारियां मिलीं हैं, जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर कछुआ तस्करी पर अंकुश लगाया जाएगा।