देवरिया:शनिवार को जनपद देवरिया के सभी थानों पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी देवरिया श्री आशुतोष निरंजन व पुलिस अधीक्षक देवरिया डा. श्रीपति मिश्र के द्वारा थाना कोतवाली व थाना महुआडीह में सामाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को सुनकर त्वरित निस्तारण के लिए राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम का गठन कराते हुए मौके पर भेजा गया, जिसके क्रम में थाना कोतवाली पर 05 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए एवं मौके पर थाना थाना महुआडीह में 08 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए मौके पर 3 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया।
शेष प्रार्थना पत्रों में राजस्त व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर जॉच करायी जा रही है। जिसके शीघ्र निस्तारण के लिए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा थाना कोतवाली व थाना महुआडीह के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवं राजस्व के संबन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने थानों पर आयोजित समाधान दिवस में लोगों की समस्याओं को सुनते हुए जनपद देवरिया के थानों पर 106 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसके परिप्रेक्ष्य में राजस्व व पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर कुल 58 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। लम्बित प्रार्थना पत्रों के शीघ्र निस्तारण के लिए जिलाधिकारी देवरिया व पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवं राजस्व विभाग के संबन्धित अधिकारी को निर्देशित किया गया है।