देवरिया जिले में शहरी और ग्रामीण मिलाकर लगभग सवा चार लाख बिजली उपभोक्ता हैं। इनमें से सवा लाख यानि (लगभग 30 प्रतिशत) उपभोक्ता ही हर महीने नियमित बिजली बिल का भुगतान करते हैं। जबकि 70 प्रतिशत (लगभग 3 लाख) उपभोक्ताओं से बिल लेने में विभाग को काफी मेहनत करनी पड़ती है।

इन 70 प्रतिशत उपभोक्ताओं में से लगभग एक लाख 87 हजार उपभोक्ताओं पर 10 हजार रुपये तक ब‍िजली बिल बाकी है। वहीं लगभग 1 लाख उपभोक्ताओं पर 10 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक बकाया है। ऐसे उपभोक्ता बकाया राशि ज्यादा हो जाने पर विभाग की ओर से लागू की जाने वाली ब्याज माफी योजना का इंतजार करते रहते हैं।

देवरिया का बिजली विभाग छोटे उपभोक्ताओं की कनेक्‍शन काटकर वसूली का टारगेट पूरा कर रहा है। मगर बड़े बकायदारों से वसूली करने में विभाग के पसीने छूट रहे हैं।देवरिया जिले में लगभग 17 हजार ऐसे बिजली उपभोक्ता हैं, जिन्हें विभाग ने डिफाल्टर घोषित कर दिया गया है।

इन डिफाल्टर उपभोक्ताओं पर लगभग दो अरब रुपए का बिजली बिल बकाया है। मगर विभाग इनसे वसूली नहीं कर पा रहा है। सबसे खास बात यह है कि इन उपभोक्ताओं ने पुराना कनेक्शन कटवा कर दूसरे नाम से नया बिजली कनेक्शन भी ले लिया है।

जिले में लगभग 17 हजार बिजली उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनमें प्रत्येक पर 1 लाख रुपये से अधिक की बिजली बिल बकायदारी है। मगर इनसे वसूली करने में विभाग के पसीने छूट रहे हैं। इन्हें विभाग ने डिफाल्टर घोषित कर दिया गया है। इन पर कुल दो अरब रुपये बिजली बिल बाकी है। इनमें से अधिकांश ने कर्मचारियों से मिलकर पुराना कनेक्शन कटवा कर दूसरे नाम से नया बिजली कनेक्शन करा लिया है। कई मामलों में उपभोक्ता की मृत्यु हो जाने पर उसके परिजनों ने बिना बिल जमा किए ही प्रॉपर्टी बेच दिया है। इसके चलते विभाग को भारी घाटा उठाना पड़ रहा है।

बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता जीसी यादव ने बताया कि डिफाल्टर उपभोक्ताओं से बकाया बिजली बिल वसूलने के लिए विभाग की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे लोगों को चिन्हित कर न केवल उनका कनेक्शन काटा जाएगा बल्कि अन्य कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनन्‍या पांडे से ब्रेकअप के बाद आदित्य रॉय कपूर को मिला नया प्यार क्या कैप्सूल कवर वेज होता है या नॉनवेज ? फिल्ममेकर्स के करोड़ों रुपये क्यों लौटा देते हैं पंकज त्रिपाठी? सीने पर ऐसा टैटू बनवाया कि दर्ज हुई FIR, एक पोस्ट शख्स को मुशीबत में डाला इस वजह से हार्दिक पंड्या को नहीं बनाया कप्तान