SonipatSonipat

Sonipat, हरियाणा: Sonipat में जी सिल एजुकेशनल सोसाइटी की मानवीय पहल नेकी की राह के द्वारा आचार्य देवो भव कार्यक्रम का आयोजन किया गया..जहां कार्यक्रम में पूरे देश से सैकड़ों शिक्षकों के साथ बड़ी बड़ी अनुभूतियों को भी सम्मानित किया गया…समारोह में मेजर जनरल पीके सहगल, परमवीर चक्र प्राप्तकर्ता सूबेदार योगेंद्र सिंह यादव, स्वामी चक्रपाणि जी महाराज समेत संभव टीवी की डायरेक्टर पायल सिंह भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे…जहां संभव टीवी की डायरेक्टर पायल सिंह को अवार्ड से सम्मानित किया गया…वहीं डॉ गौरव शर्मा ने बताया कि शिक्षा हमारे देश की और समाज की रीढ़ है… शिक्षा से ही कोई भी समाज और राष्ट्र उन्नति कर सकता है…साथ ही उन्होंने बताया कि शिक्षा से अधिक शिक्षकों का महत्व है… एक कहावत है कि बिना गुरु के ज्ञान नहीं मिलता… इसीलिए सभी की जिंदगी में एक गुरु का होना आवश्यक है…

ये भी पढ़े: Rohtas: अवैध बालू को लेकर छापामारी के दौरान पथराव |

बता दें कि यह कार्यक्रम विशेष रूप से देश भर के असाधारण 100 शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया था… इस कार्यक्रम में विशिष्ट क्षेत्रों के प्रतिष्ठित अतिथि थे… मीडिया जगत से, श्री आलोक राजा, श्री अर्जुन शर्मा, सुश्री पायल सिंह आए..और कार्यक्रम पर चार चांद लगा दिए…

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जब पापा घर से बाहर होते थे तो.. हीरा अंकल आते हैं। बिस्तर पर लेट जाते हैं और मम्मी के साथ बॉलीवुड की लग्जऱी लाइफ छोड़कर सन्यासी बनी ये मशहूर एक्ट्रेस आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स की संभावित बेस्ट प्लेयिंग इलेवन 3 महीने तक हस्थमैथुन ना करने से क्या होता है ? इन 7 फलों के सेवन से बिटामिन-सी कि कमी होगी दूर