Sonipat: Public Health Worker की पत्नी संदिग्ध हालात में गायब, साथ ले गई डॉक्यूमेंट्स और बिना सिम का फोनMissing

हरियाणा (Haryana) के सोनीपत जिले (Sonipat district) में पब्लिक हेल्थ (public health) के एक कर्मचारी (employee) की पत्नी (wife) संदिग्ध हालात में लापता (missing) हो गई। वह एक निजी स्कूल (private school) में टीचर (teacher) थी और उसके दो बेटियां है। घर से जाते समय महिला अपने साथ कुछ डॉक्यूमेंट्स भी ले गई। पुलिस (police) ने गुमशुदगी का मामला दर्ज (case registered) कर छानबीन (investigation) शुरू कर दी है। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी को किसी ने छुपा कर रखा हुआ है।

यह भी पढ़ें:- भाभी से प्रेम संबंध के चलते बड़े भाई को उतारा मौत के घाट, रची ऐसी खौफनाक साजिश!

गोहाना क्षेत्र (Gohana area) के एक गांव के युवक ने थाना बरोदा में दी शिकायत में बताया कि वह पब्लिक हेल्थ में नौकरी करता है और शादीशुदा है। उसकी पत्नी (34) गांव के ही ऋषिकुल स्कूल (Rishikul school) में पढ़ाती है। युवक ने बता कि हमारे दो बेटिया है। एक बेटी 9 साल व दूसरी बेटी 6 साल की हैं। 1 अगस्त को सुबह 10.30 बजे उसकी पत्नी अपनी मर्जी से बिना किसी को कुछ बताए घर से चली गई है। साथ में वह अपने कागजात (documents) भी ले गई है।

अज्ञात व्यक्ति पर छुपाने का लगाया आरोप

युवक ने बताया कि उसने अपनी पत्नी की तलाश अपनी रिश्तेदारी, दोस्तों व आस-पड़ोस में की, लेकिन कहीं पर भी उसका पता नहीं चल सका। उसको शक है कि उसकी पत्नी को किसी अज्ञात व्यक्ति ने छुपा रखा है। उसने बताया कि उसकी पत्नी के पास MI का फोन है। फोन में जो सिम कार्ड था, वह उस सिम को निकाल कर घर पर छोड़कर गई है, और फोन को अपने साथ ले गई है।

मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस

थाना बरोदा पुलिस ने युवक की शिकायत पर धारा 346 IPC के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस उसके फोन नंबर के डिटेल के आधार पर पता लगा रही है कि वह पिछले दिनों किसके संपर्क में ज्यादा रही है। फिलहाल मां के गायब होने से बेटियां उदास हैं और परिवार के लोग भी परेशान हैं। पुलिस मामले छानबीन कर रही है।

https://youtu.be/rTj7G8Jmsv8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रेमिका की सलाह पर महाकुंभ में किया ये काम, 5 दिन में कमाया 40 हजार बिना बालाें के भी महिला सुंदर दिख सकती हैं, नीहर सचदेवा ने साबित कर दिया कुम्भ में तेज़ी से वायरल हो रही खूबसूरत साध्वी, शोहरत बनीं सनातनी शिष्या सर्दियों में वजन कम करने के लिए 5 खाद्य पदार्थ, तेज़ी से घटेगा वजन ‘एना पोली’ की एडल्ट सीन फिल्माते समय होटल की बालकनी से गिरकर मौत