उत्तर प्रदेश में हर रोज अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता का कथित पुलिस के दवारा हत्या के 72 घंटे भी नहीं हुए कि थाने से ठीक 200 कि दूरी पर एक मॉडल शॉप के एक कर्मचारी पीती-पतिकार हत्या कर दी इस घटना को अभी 48 घंटे भी नहीं हुए कि कानपुर देहात के बर्रा थानाक्षेत्र में सपा नेता हर्ष यादव की शुक्रवार की शाम बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मामला कानपुर देहात के बर्रा थानाक्षेत्र की है। मृतक हर्ष यादव कानपुर देहात से समाजवादी पार्टी युवजन सभा के जिलाउपाध्यक्ष थे।