रिश्वतखोरों पुलिसकर्मियों के खिलाफ SP का कड़ा रूख,  दो सब इंस्पेक्टर को किया Suspendरिश्वतखोरों पुलिसकर्मियों के खिलाफ SP का कड़ा रूख,  दो सब इंस्पेक्टर को किया Suspend

UPNews: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के देवरिया (Deoria) में एसपी संकल्प शर्मा (SP Sankalp Sharma) के कड़े तेवर से लापरवाह पुलिसकर्मियों की नींद उड़ गई है। रिश्वतखोर पुलिस कर्मी भी एसपी के निशाने पर हैं। एसपी ने जिले में अलग-अलग थानों पर तैनात दो सब इंस्पेक्टर (Inspector) को निलंबित (Suspend) कर दिया है। एसपी के कड़े तेवर से विभाग में हड़कंप मचा है।

यह भी पढ़ें:- कैमरे में कैद हुई महिला की बेशर्मी: Toll Plaza Staff को धमकाया, बाल खींचे

जिले के एकौना थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर छविनाथ राम को एसपी ने पासपोर्ट सत्यापन के नाम पर आवेदकों से 5-5 सौ रुपए वसूले जाने के आरोप में सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई एसपी कार्यालय में स्थित फीडबैक सेल की रिपोर्ट पर की गई है। एसपी ने मामले की जांच CO सिटी श्रीयश त्रिपाठी को सौंपी है।

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

एसपी कार्यालय स्थित फीडबैक सेल को एकौना थाना क्षेत्र के बेलवा दुबौली के रहने वाले कृष्ण सिंह ने बताया कि दारोगा ने पासपोर्ट सत्यापन में खर्चा पानी के नाम पर 500 रुपए लिए थे। हौली बलिया गांव निवासी राजमन से एक हजार रुपए की मांग की गई, लेकिन उसने 500 रुपए दिए।

यह भी पढ़ें:- अगर आप भी करते हैं Competitive Exams की तैयारी… तो पढ़ने का ये तरीका करवा सकता है आपका चयन

इसी तरह लीलापुर भैंसहा निवासी जितेन्द्र साहनी से खर्चा पानी के नाम पर 400 रुपए सब इंस्पेक्टर ने ले लिया था। रामपुर कारखाना में तैनात सब इंस्पेक्टर भी सस्पेंड मारपीट के मामले में विवेचना में लापरवाही सामने आने पर सब इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार को एसपी ने सस्पेंड (Suspend) कर दिया है।

एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि ड्यूटी में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोनों मामलों की जांच CO सिटी श्रीयश त्रिपाठी को सौंपी गई है। रिपोर्ट आने पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इस कार की भीड़ में एक उल्टी कार छिपी है, 90 % लोग हार मान चुके हैं। आज किस कलर की चड्ढी पहने हो? कौन है ये कामुक आवाज़ वाली औरत और कहाँ रहती है ? इन 7 चीजों का भूलकर भी न करें लेन-देन, नहीं तो हो जाओगे बर्बाद मार्क जुकरबर्ग ने पहनी सबसे पतली घड़ी, कीमत इतनी की ले सकते हो 2 रेंज रोवर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया ने विदेशी बॉयफ्रेंड से की शादी, सबके सामने हुए रोमांटिक