Special Market Session

Special Market Session: शेयर बाजार में शनिवार यानी 18 मई के दिन मामूली तेज देखने को मिल रही है। आमतौर पर शनिवार और रविवार को शेयर मार्केट बंद रहता है लेकिन इस शनिवार एनएसई और बीएसई, दोनों इंडेक्स ओपन रहेंगे और मार्केट में कामकाज होगा। ऐसे में सेंसेक्स में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 88 अंक की बढ़त के साथ 74,005 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 35 अंक की तेजी रही। ये 22,502 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट देखने को मिली है। स्पाइसजेट शेयर में आज 5% की तेजी देखने को मिली है। इसका शेयर आज 2.93 रुपए (4.90%) बढ़कर 62.67 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

बीते दिन क्या रहा शेयर मार्केट का हाल

एक दिन पहले काफी उतार-चढ़ाव भरे सत्र के बाद शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटीसी जैसी दिग्गज कंपनियों में खरीदारी से बढ़त के साथ बंद हुए। व्यापक बाजारों ने बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों के साथ बेंचमार्क इंडेक्स को पीछे छोड़ दिया। यह एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुए। BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 253.31 अंक यानी 0.34 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 73,917.03 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में कल 73,459.80 और 74,070.84 के रेंज में कारोबार हुआ।

यह भी पढ़ें: MDH and Everest Ban: नेपाल में भी एवरेस्ट और MDH पर रोक, क्या है एथिलीन ऑक्साइड? जानें भारत का रुख

आखिर क्यों खुल है बाजार

दरअसल आज एक्सचेंज पर स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित हो रहा है। इस दौरान बीएसई और एनएसई का पूरा कारोबार डिजास्टर रिकवरी साइट (DR Site) पर स्विच होगा। एनएसई और बीएसई में इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट में शनिवार को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन होगा। इस कदम का मकसद किसी तकनीकी गड़बड़ी के चलते प्राइमरी साइट क्रैश हो जाने की स्थिति में भी ट्रेडिंग को जारी रखने का इंतजाम करना है। इससे पहले बीएसई और एनएसई ने शनिवार 2 मार्च को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन रखा था। 20 जनवरी को भी इसी मकसद से स्पेशल ट्रेडिंग सेशन रखा गया था।

कैसे होती है स्पेशल ट्रेडिंग सेशन

  • दो सेशन में NSE और BSE का LIVE ट्रेडिंग सेशन होता है।
  • स्टॉक एक्सचेंज के अनुसार इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट में प्राइमरी साइट से डिजास्टर रिकवरी साइट पर इंट्रा-डे स्विच के साथ यह स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया गया है।
  • पहला स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन प्राइमरी साइट (Primary Site) पर सुबह 9.15 बजे से लेकर 10 बजे तक होगा।
  • दूसरा स्पेशल सेशन डिजास्टर रिकवरी साइट (Disaster ecovery site) पर सुबह 11.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित होगा।
  • डिजास्टर रिकवरी साइट का इस्तेमाल सबसे रीसेंट बैकअप से डेटा रिकवर करने के लिए किया जाता है। अगर प्राइमरी लोकेशन और उसके सिस्टम किसी अप्रत्याशित घटना के कारण फेल हो जाते हैं तो रिकवरी साइट पर स्विच किया जा सकता है।
  • पहले सेशन के लिए प्री-ओपन सेशन सुबह 9 बजे शुरू होगा और सुबह 9.08 बजे क्लोज होगा।
  • दूसरे सेशन के लिए प्री-ओपन सेशन का ओपनिंग टाइम सुबह 11.15 बजे रहेगा और क्लोजिंग टाइम सुबह 11.23 बजे होगा।

यह भी पढ़ें: Diesel-Petrol Price: जारी हुआ पेट्रोल-डीजल का नया रेट, जानिए क्या है आपके शहर की कीमत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हरियाणा कांग्रेस का किया संकल्प पत्र जारी, 7 वादे करेंगे पूरे पति से तलाक के बाद बेटी की परवरिश के लिए दर-दर भटक रही ये एक्ट्रेस गोविंदा की भांजी आरती सिंह का शादी के 4 महीने बाद होगा तलाक ? डार्क सर्कल को करें बाय, बस अपनाएं ये घरेलु उपाय अपनी बोल्ड लुक की वजह से बदनाम है ये मुस्लिम एक्ट्रेस, क्रिश्चियन से की शादी