Adani Power

Adani Power के शेयरों में मंगलवार को भारी उछाल देखने को मिला। जिसमें 6 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ इन शेयरों की कीमत 745 रुपये पर पहुंच गई। यह उछाल इस कंपनी के शेयरों के लिए अंतिम 4 साल में एक महत्वपूर्ण वृद्धि को दर्शाता है। आइयें समझतें अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पावर के शेयरों का महत्व।

दरअसल, अडानी पावर के शेयर मंगलवार को 6 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 745 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर सोमवार को 697.95 रुपये पर बंद हुए था। अडानी पावर के शेयरों में 4 साल से थोड़े ज्यादा समय में 2600 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 26 रुपये से बढ़कर 700 रुपये के पार पहुंच गए हैं। वहीं, बीते छह महीने के स्टॉक 63.44 प्रतिशत बढ़ा है और एक वर्ष में 171% बढ़ा है। अडानी ग्रुप के स्टॉक का बीटा 0.7 है, जो की एक वर्ष में बहुत कम अस्थिरता की ओर इशारा करता है।

क्या है शेयरों का हाल

अडानी पावर का स्टॉक न तो ओवरबॉट जोन (Overbot Zone) में और न ही ओवरसोल्ड ज़ोन (Oversold Zone) में कारोबार कर रहा है। इससे साफ है की अडानी पावर का आरएसआई 61.4 पर है। यह खाई 10, 20, 30, 50, 100, 150 और 200 दिन के मूविंग एवरेज से भी अधिक पर कारोबार कर रहा है। 

यह भी पढ़ें: Raymond के शेयर मूल्य में 15.37% की तेजी, इस बिजनेस को अलग करने का लिया निर्णय

280600 करोड़ रुपये के पार पहुंचा शेयरें

वहीं, शेयरों में एक साल में 200 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। अडानी पावर के शेयर 10 जुलाई 2023 को 242.05 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 9 जुलाई 2024 को 745 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 2 साल में अडानी पावर के शेयरों में 170 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। पिछले 5 साल में अडानी पावर के शेयरों में 1050 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है। अडानी पावर का मार्केट कैप 280600 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।

1 लाख का बना 27 लाख रुपये

कंपनी के शेयर 3 अप्रैल 2020 को 26.75 रुपये पर थे। 9 जुलाई को कंपनी के शेयरों में इस अवधि में 2650% से ज्यादा का उछाल आया है। अगर किसी व्यक्ति ने 3 अप्रैल 2020 को अडानी पावर के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो इन शेयरों की मौजूदा वैल्यू 27.85 लाख रुपये होती। अडानी पावर के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 896.75 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 235.70 रुपये है।

क्या है टारगेट प्राइस?

इनक्रेड इक्विटीज के वीपी गौरव बिस्सा का कहना है कि अगर स्टॉक आपके दैनिक चार्ट पर 648 रूपये या इससे अधिक पर बंद होता है तो यह आसानी से 700 रुपये के स्तर तक जा सकता है। अडानी पावर कम्पनी अपने वीकली चार्ट पर काफी मजबूत अपट्रेंड में दिखा है। दैनिक चार्ट पर ₹648 से ऊपर का समापन इसके पैटर्न से एक ब्रेक को ट्रिगर करेगा जो की इस स्टॉक को 700 रुपये के स्तर तक ले जाएगाऔर वर्तमान कीमत कीमत में काफी अच्छी तेजी आने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: Kitchen Budget बिगड़ा, सब्जियों के बाद अब दाल और मसालों की कीमत बढ़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कलयुग के 11 कड़वें सच.! जिसे आपको जरूर जानना चाहिए मुंबई की हसीना तारा ढिल्लों ने पाकिस्तानी अंकल से किया निकाह बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की बढ़ी मुश्किलें, एड के रडार पर एक्ट्रेस राकुलप्रीत सिंह को लेकर बुरी ख़बर, वर्कआउट के दौरान हुआ हादसा इस खूबसूरत एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब