Swara BhaskarSwara Bhaskar

अभिनेत्री Swara Bhaskar ने समाजवादी पार्टी के नेता शादी कर ली है। स्वरा ने समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के महाराष्ट प्रदेश अध्यक्ष फहाद अहमद से कोर्ट मैरिज की है। स्वरा ने 6 जनवरी को ही शादी कर लिया था लेकिन इसका ऑफिसियल अनाउंसमेंट आज सोशल मीडिया पर किया।

दरअसल, स्वरा ने जिस फहाद से शादी की है उससे मुलाक़ात 2019 में एक प्रोटेस्ट के दौरान हुई थी। प्रोटेस्ट के दौरान ही दोनों में दोस्ती हुई और बातचीत का सफर शुरू हुआ। उसके बाद फहाद ने स्वरा को अपनी बहन की शादी में बुलाया था लेकिन शूटिंग में व्यस्त होने के कारण स्वरा नहीं पहुँच पाई, तब स्वरा ने कहा था की शूटिंग में बिजी हूँ इसलिए नहीं आ पाऊँगी लेकिन कसम है तुम्हारी शादी में जरूर आउंगी।

ये भी पढ़िए: Punjab: नई दुल्हन के चक्कर में पुरानी भी हाथ से गई

इसी दौरान 2020 से लेकर 2022 के बीच दोनों की नजदीकियां बढ़ गई और आखिर में 6 जनवरी को दोनों ने स्पेशल कोर्ट मैरिज एक्ट 1954 के तहत शादी कर ली। कुछ दिन पहले स्वरा ने ट्विटर एक फोटो शेयर किया था। जिसमें वो एक युवक की बाहों में सिर टिकाए बैठी थीं। फोटो के साथ कैप्शन में लिखा था ‘this could be Love ‘ हो सकता है ये प्यार है। उस वक़्त किसी को अंजादा नहीं था की स्वरा के साथ मिस्त्री बॉय कौन है लेकिन ऐसा लग रहा है वो फहाद ही थे।

Swara Bhaskar का एक ट्वीट बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है जीसएम स्वरा ने फहाद को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके साथ एक फोटो शेयर किया था। फोटो के साथ स्वरा ने लिखा था ‘जन्मदिन मुबारक फहाद मियां! भाई का कॉन्फिडेंस बरकरार रहे। खुश रहो, आबाद रहो.. उम्र हो रही है अब शादी कर लो!’ लेकिन किसे पता था यही भाई किसी दिन पति बन जायेगा। लोग ट्विटर पर स्वरा भास्कर को खूब ट्रोल कर रहे हैं।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आकाशीय बिजली से बचने के लिए क्या करें ? कौन है जिनके साथ नोरा फतेही की डेटिंग की अफवाह फ़ैल रही है। क्यों दी गई खूबसूरत महिला जासूस को मौत की सजा। टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल बने पिता, घर आई नन्ही परी सुबह जल्दी उठने के 6 प्रमुख फायदे जानने के बाद आप भी सुबह जल्दी उठोगे