Taapsee Pannu Marriage: अभिनेत्री तापसी पन्नू की शादी की खबर ने हलचल मचा दी हैं। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने हाल ही में पूर्व ओलंपिक मेडलिस्ट और डेनिश बैडमिंटन खिलाड़ी माथियास बो से शादी कर ली। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है और ना ही कोई शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की गई हैं। लेकिन एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें उनकी बहन शगुन और पति माथियास के साथ डांस करते हुए देख रहे है।
यह भी पढ़े: Taiwan के भूकंप में भूस्खलन में कई गाड़ियां फंसीं, डैशकैम फुटेज ने कैमरे में कैद किया डरावना पल
क्या है वीडियो में
तापसी पन्नू के फैन पेजों द्वारा शेयर किए गए वीडियो में उनके पति माथियास बो के साथ ब्रूनो मार्स के गाने “Just the Way You Are” पर डांस करते हुए दिखाया गया है। इस दौरान, दूल्हेराजा पिंक टक्सीडो में नजर आ रहे हैं, जबकि तापसी उनके साथ मैच करती हुई बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इसके अलावा, एक और वीडियो में दिखाया गया है कि तापसी उनकी बहन शगुन के साथ डांस कर रही हैं। दोनों बहनों की ‘दिल तो पागल है’ के गाने पर जबरदस्त परफॉर्मेंस देखी गई है।
कौन-कौन था मौजूद
अटकलों के मुताबिक, एक्ट्रेस ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में 23 मार्च को उदयपुर में शादी की है। इसके साथ ही दावा किया गया है कि 20 मार्च से शादी की रस्में शुरू हुई थीं। तापसी के साथ-कलाकार पावेल गुलाटी, उनके खास दोस्त अभिलाष थपलियाल और स्क्रीनप्ले राइटर कनिका ढिल्लन भी शादी में शामिल थे। इसके अलावा, माथियास बो द्वारा प्रशिक्षित बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विकसाई राज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी भी इस खास मौके पर मौजूद थे। इस खास अवसर का आयोजन तापसी, उनकी बहन शगुन पन्नू और फराह सूद की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ‘द वेडिंग फैक्ट्री’ ने किया था।
यह भी पढ़े: Gourav Vallabh हुए भाजपा में शामिल, चुनाव से पहले गिरेगा अब किसका विकेट ?