कुशीनगर जिले में सेवरही थाने के धुरिया हाता गांव से एक दिल दहला सेने वाला मामला सामने आया है बुधवार की सुबह एक चाय दुकानदार ने कहासुनी के दौरान निजी बस चालक को चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद वह स्वजन संग फरार हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव रखकर चार घंटे तक विरोध-प्रदर्शन किया। एएसपी व एसडीएम के समझाने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को सौंपा।
आरोपित विशाल यादव धुरिया हाता में दुकान चलाता है
सेवरही थाने के ही गांव धुरिया कोट का रहने वाला आरोपी दुकानदार विशाल यादव पास के गांव धुरिया हाता में चाय की दुकान चलाता है। धुरिया हाता निवासी बस चालक 27 वर्षीय उमेश यादव व दुकानदार के घर के बीच सौ मीटर का फैसला है। सुबह उमेश घर से ड्यूटी के लिए निकला तो इस दौरान चाय की दुकान पर चाय पीने के लिए रुका।
पुलिस के अनुसार दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी और बात मारपीट तक पहुंच गई। दुकानदार ने दुकान पर मौजूद चाकू से बस चालक पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बस चालक लहूलुहान होकर दुकान में ही गिर गया। हत्या करने के बाद आरोपी घर पहुंचा और स्वजन को लेकर फरार हो गया।
घटना की खबर गांव में फैली तो ग्रामीण जुट गए और शव को आरोपी के बरामदे में रख कर आक्रोश जताने लगे। एसडीएम एआर फारुकी तथा सीओ फूलचंद कन्नौजिया, सेवरही, विशुनपुरा, तरयासुजान व पटहेरवा पुलिस के साथ पहुंचे। ग्रामीणों को बहुत समझाने का प्रयास किया, लेकिन नहीं माने। चार घंटे के बाद एएसपी एपी सिंह मौके पर पहुंचे।
उन्होंने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी व कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया। एसडीएम ने पीड़ित परिवार को भूमि का पट्टा दिलाने का आश्वासन दिया तब जाकर ग्रामीण व स्वजन माने। मृतक के पिता गोपाल यादव की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।