Tecno Spark 20 Pro 5G

Tecno Spark 20 Pro 5G काफी दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है। फोन को कुछ सर्टिफिकेशन साइटों पर देखा गया है। जिससे फोन के कुछ फीचर्स की जानकारी मिली है। बता दें कि Tecno कथित तौर पर Tecno Spark 20 Pro 5G पर काम कर रही है। बीते साल दिसंबर में Tecno ने फिलीपींस मार्केट में Spark 20 Pro 4G पेश किया था। अब ब्रांड Spark 20 Pro का 5G वेरिएंट जल्द ही ग्लोबल बाजार में लेकर आने वाला है। ऑफिशियल ऐलान से पहले एक टिपस्टर ने Tecno Spark 20 Pro 5G की लाइव फोटो शेयर की हैं और इसके कुछ खास फीचर्स, लॉन्च टाइमलाइन और कीमत का खुलासा किया है।

Tecno Spark 20 Pro 5G की खास बातें

  • यह टेक्नो फोन Tecno KJ8 मॉडल नंबर के साथ सामने आया है जहां फोन का नाम Tecno Spark 20 Pro 5G लिखा हुआ है।
  • लिस्टिंग में पता चला है ​कि यह मोबाइल फोन MediaTek Dimensity 810 चिपसेट से लैस होगा।
  • फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा जिसमें 2x ARM Cortex-A78 2.2GHz + 6x ARM Cortex-A55 2.0GHz शामिल होंगे।
  • लिस्टिंग में इस टेक्नो फोन को 8GB RAM के साथ सर्टिफाइड किया गया है। हालांकि फोन एक से अधिक वेरिएंट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
  • गूगल प्ले कंसोल पर Tecno Spark 20 Pro 5जी फोन को Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस दिखाया गया है।
  • डिस्प्ले साईज तो सामने नहीं आया है लेकिन लिस्टिंग के अनुसार इस फोन में 2460 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली स्क्रीन दी जाएगी जो 480DPI सपोर्ट करेगी।

जानिए मोबाइल के सारे फिचर्स

स्क्रीन : Tecno Spark 20 में 6.56 इंच की HD++ पंच-होल डिस्प्ले दी गई है। इसपर 90Hz रिफ्रेश रेट, 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट के साथ ही 480निट्स ब्राइटनेस भी मिलती है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसपर पांडा ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है।

प्रोसेसिंग : यह टेक्नो फोन एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 12एनएम फे​ब्रिकेशन्स पर बना MediaTek Helio G85 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.0गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने में सक्षम है।

रैम मेमोरी : Tecno Spark 20 में 8जीबी रैम दी गई है। यह स्मार्टफोन 8जीबी वचुर्अल रैम भी सपोर्ट करता है जो फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 16जीबी रैम की ताकत देती है। फोन में 256जीबी स्टोरेज मिलती है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए यह स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस 50MP मेन सेंसर दिया गया है जो एआई लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए Tecno Spark 20 32MP Selfie Camera सपोर्ट करता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए Tecno Spark 20 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें 10वॉट चार्जिंग तकनीक भी मौजूद है।

अन्य फीचर्स : यह टेक्नो फोन आईपी53 रेटिंग के साथ आता जो इसे पानी व धूल से सुरक्षित रखेगा। वहीं फोन में डुअल डीटीएस स्पीकर भी देखने को मिलता है।

कितनी हो सकती है मोबाइल की कीमत?

टिपस्टर के मुताबिक Tecno Spark 20 Pro 5G को ग्लोबल बाजारों के साथ-साथ भारत में जून में लॉन्च करने की बात कही गई है. फोन को भारत में 8GB + 256GB कॉन्फिगरेशन में लॉन्च करने की उम्मीद की जा रही है और इसकी कीमत 14000-16000 रुपये के बीच हो सकती है, जो कि इसके बेस मॉडल के लिए होगी। फोन को तीन कलर ऑप्शन और मैजिक स्किन सपोर्ट में आने की भी जानकारी दी गई है।

जानें Tecno Spark 20 Pro 4G के स्पेसिफिकेशंस

Tecno Spark 20 Pro 4G में 6.78 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। Spark 20 Pro 4G में Helio G99 SoC दिया गया है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में 108 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इस फोन में 5,000mAh की बड़ा बैटरी दी गई है जो कि 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। नया 5G मॉडल 5G सपोर्ट वाले प्रोसेसर के साथ आएगा।

यह भी पढ़े: Rajdoot 175: तहलका मचाने आ रही है 70 के दशक की ये दमदार बाइक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कलयुग के 11 कड़वें सच.! जिसे आपको जरूर जानना चाहिए मुंबई की हसीना तारा ढिल्लों ने पाकिस्तानी अंकल से किया निकाह बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की बढ़ी मुश्किलें, एड के रडार पर एक्ट्रेस राकुलप्रीत सिंह को लेकर बुरी ख़बर, वर्कआउट के दौरान हुआ हादसा इस खूबसूरत एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब