गुजरात के नवसारी जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है यहाँ तक कि पुलिस वाले भी परेशान है। यहाँ शादी के दूल्हे और घर वालो को अस्पताल और थाने का चक्कर लगाना पड़ा। साज़िस बहुत बड़ा था और तरीका उससे भी खतरनाक।
यह पूरा मामला गुजरात के नवसारी जिले के वांसदा तालुका स्थित मीठाबरी का है, इस गांव में 12 मई को एक शादी हुई थी। शादी में तमाम मेहमानो ने दूल्हा-दुल्हन को उपहार भेट किये थे। बीते मंगलवार को नवविवाहिता लतेश गावित ने फुर्सत के पलों में बरी-बरी से एक-एक उपहार देखना शुरू किया। इसी बीच उपहार में मिले एक Teddy Bear में जोरदार धमाका हुआ, इस हादसे में दूल्हे सहित उसका 3 साल का भतीजा बुरी तरह झुलस गए।

कलाई हाथ से जुड़ा हो गई
विस्फोट कि तीव्रता कि भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दूल्हे लतेश कि आंख बुरी तरह से डैमेज हो गयी जबकि उसके बाएं हाथ कि कलाई उसके हाथ से जुड़ा हो गई और ऊपरी शरीर पूरी तरह से जल गया। आनन-फानन में इलाज के लिए घायल को नवसारी के के प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया, जहाँ दोनों घायलों का इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़िए: Saharanpur Police ने मुठभेड़ में पांच शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
दूल्हे के ससुर ने बताया कि उनकी बेटी सलमा कि शादी 12 मई को लतेश गावित के साथ हुई थी। उस दौरान सलमा कि बड़ी बहन के एक्स बॉयफ्रेंड यानि पूर्व प्रेमी राजू धनसुख पटेल ने एक आशा वर्कर के साथ Teddy Bear जैसा एक इलेक्ट्रॉनिक्स गिफ्ट भेजा था। मंगलवार के दिन लतेश सुबह जब शादी में मिले गिफ्ट को देख रहे थे तभी के बड़ा धमाका हुआ।
ये भी पढ़िए: Kushinagar: एक हजार रुपये में बिक रहा योगी सरकार का Smartphone
एक्स बॉयफ्रेंड पर शक
इस घटना क्रम में तोहफा भेजने वाला राजू धनसुख पटेल संदेह के घेरे में है, जो दुल्हन का एक्स बॉयफ्रेंड है। पुलिस को अंदेशा है कि राजू धनसुख पटेल का सलमा के साथ भी पहले से प्रेम-प्रसंग था सलमा राजू के बजाय दूसरे लडके से शादी कर ली। इसी खुन्नस में आरोपी ने बदले कि भावना से वारदात को अंजाम दिया, फ़िलहाल वांसदा पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और पीड़ित परिवार के बयान के आधार पर जाँच शुरू कर दी है।