भटनी थाना क्षेत्र में आजकल चोरी की घटना बढ़ती ही जा रही है, थाने से महज एक किलोमीटर दूर स्थित एक गांव में चोरों ने एक ही रात में दहशत का माहौल बना दिया। गांव के आठ घरों को चोरों ने अपना निशाना बनाया है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठने लगा है। पिपरा दीक्षित गांव में सुबह ग्रामीणों की नींद खुली तो एक के बाद एक आठ परिवारों में चोरी की घटना की जानकारी हुई। गांव के रमेश प्रसाद, प्रवीण शंकर, कन्हैया शुक्ल, रविशंकर, नंदलाल, धर्मेन्द्र कुमार, रामू तथा ऋषिदेव के घरों में चोरी की सूचना मिली।
ग्रामीणों के अनुसार मिली जानकारी के मुताबिक कन्हैया शुक्ल के यहां नकब काटने का प्रयास किया गया था। इसके अलावा अन्य सभी के यहां से चोरों ने कपड़ा, साडी़, बच्चों का स्कूली बैग आदि ले जाकर गांव के बाहर फेंक दिया था। क्षेत्र के भरहेचौरा, चांदपार आदि गांव में भी हुई चोरी की घटनाओं में भी पुलिस ने केवल केस दर्ज कर खानापूर्ति की थी।