18 जनवरी से अरुणाचल प्रदेश के युवक मारन गायब है। जिसे राहुल गांधी समेत कई नेता मुद्दा बना रहे थे। भारतीय सेना के सक्रिय होने के बाद चीन ने गायब युवक के मिलने की पुष्टि की । चीन सेना ने बताया कि औपचारिकाओ को पूरा करने के बाद युवक को भारत को सौप देगे।
सांसद ने ट्वीट कर दी युवक के अगवा होने की जानकारी
सांसद तापिर गाओ ने लिखा, ‘चीनी सेना (पीएलए) ने 18 जनवरी को अपर सियांग जिले जीडो गांव के रहने वाले 17 वर्षीय मीरम तरोन को भारतीय सीमा के अंदर लुंगता जोर (यहां चीन ने भारतीय सीमा के 3-4 किमी अंदर रोड बना ली है) इलाके से अगवा कर लिया है।’ तापिर के मुताबिक, चीनी सेना ने मीरम के दोस्त को भी अगवा किया था मगर वह किसी तरह वहां से बच निकला।