पंजाब में आज आम आदमी पार्टी ने अपना मुख्यमंत्री के नाम का एलान कर दिया है, मुख्यमंत्री के लिए भगवंत मान का नाम सामने आया है। कुछ दिन पहले ही भगवंत मान और अरविन्द केजरीवाल के बीच मीटिंग हुई थी, उसमे अरविन्द केजरीवाल ने कहा था कि- अक्सर देखने में आया है कि पार्टियां, कोई अपने बेटे को सीएम का चेहरा बना देता है, कोई अपने बहु को बना देता है, कोई अपने घर वाले को बना देता है।
भगवंत मान जी हमारे बहुत प्यारे है, आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े नेता है। बंद कमरे में बैठकर मैं भी कह रहा था कि भगवंत मान को बना देते है, भगवंत ने कहा नहीं, जनता से पूछना चाहिए। जनता जो मुझे जिम्मेदारी देगी वो मैं पूरा करूँगा।

मंगलवार को अरविन्द केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री चहरे का एलान किया। उन्होंने कहा- आम आदमी पार्टी कि तरफ से पंजाब के अगले सीएम और आम आदमी पार्टी का सीएम चेहरा औपचारिक रूप से सरदार भगवंत मान को डिक्लेअर करते हुई मुझे बहुत ख़ुशी हुई।

पंजाब के लिए भगवंत मान को AAP के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा होने के बाद मीडिया से बात करते हुई मान ने कहा- मैं पार्टी का दिल से धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझ पर इतना बड़ा विश्वास किया। मैं पंजाब की जनता को भी धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझ पर विश्वास किया। अब मेरी जिम्मेदारी डबल हो गई है तो मैं डबल हौसले से काम करूंगा।

भगवंत ने आगे कहा- पंजाब में हम प्रचंड बहुमत से जीतेंगे और यहां मजबूत सरकार आएगी। हम पंजाब को दोबारा रंगला पंजाब बनाएंगे। पंजाब में बेरोज़गारी बहुत बड़ा मुद्दा है, युवा डिप्रेशन में चला गया है इसलिए हम लोगों को रोज़गार देंगे और शिक्षा को ठीक करेंगे। यहां पर माफिया राज को खत्म करके खजाना भरना है और पंजाब का कर्ज भी उतारना है और लोगों को भी सहूलियत देनी है।

पंजाब के लोगों को नौकरियां देना और शांति कायम रखना ये मेरा सपना है। आज पार्टी ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी है और जनता ने मुझ पर विश्वास किया है तो ये मेरे लिए डबल जिम्मेदारी है और मैं डबल हौसले से काम करूंगा।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनन्‍या पांडे से ब्रेकअप के बाद आदित्य रॉय कपूर को मिला नया प्यार क्या कैप्सूल कवर वेज होता है या नॉनवेज ? फिल्ममेकर्स के करोड़ों रुपये क्यों लौटा देते हैं पंकज त्रिपाठी? सीने पर ऐसा टैटू बनवाया कि दर्ज हुई FIR, एक पोस्ट शख्स को मुशीबत में डाला इस वजह से हार्दिक पंड्या को नहीं बनाया कप्तान