दुनिया की सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाले देश इंडोनेशिया के पहले राष्ट्रपति सुकर्णो की बेटी सुकमावती सुकर्णोपुत्री ने इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म की अपना लिया है। सुकमावती ने मंगलवार को इंडोनेशिया की सबसे ज्यादा हिंदू आबादी वाले स्टेट बाली में एक सेरेमनी ‘सुधी वादानी’ के दौरान हिंदू धर्म स्वीकार किया। मंगलवर को सुकमावती का 70वां जन्मदिन भी था।

ये भी पढ़िए: कुशीनगर: पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से गला काटकर बेरहमी से की हत्या

सुकमावती सुकर्णो की तीसरे नंबर की बेटी हैं। उनका पूरा नाम दायाह मुतियारा सुकमावती सुकर्णोपुत्री है। उनके हिंदू धर्म स्वीकार करने का समारोह बाली के बाले आगुंग सिंगाराजा जिले में सुकर्णो हेरिटेज सेंटर में किया गया।
यूसीए न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, समारोह के लिए सुकर्णो सेंटर में बेहद सख्त सुरक्षा इंतजाम किए गए थे और केवल 50 लोगों को ही बुलाया गया था, जिनमें से ज्यादातर उनके फैमिली मेंबर के लोग थे। कम लोगों को बुलाने का डिसीजन कोविड-19 प्रोटोकॉल के कारण भी लिया गया था।

दादी को भी हिंदू धर्म में था यकीन

CNN इंडोनेशिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सुकमावती के इस फैसले के पीछे उनकी दिवंगत दादी इदा अयू नयोमान राई श्रीमबेन की प्रेरणा है, जो खुद हिंदू धर्म में ज्यादा यकीन रखती थीं।

सुकमावती के वकील ने तीन दिन पहले सभी को सुकमावती के फैसले की जानकारी दी थी। तब उन्होंने कहा था कि सुकमावती को हिंदू धर्म की काफी जानकारी है। वह हिंदू धर्म के सभी सिद्धांतों और परंपराओं से भी पूरी तरह वाकिफ हैं।

तीन साल पहले लगे थे इस्लाम निंदा के आरोप

सुकमावती का हिंदू धर्म ग्रहण करने का निर्णय उनके ऊपर इस्लाम के निंदा को लेकर लगे आरोपों के तीन साल बाद आया है। 2018 में कई समूहों ने उनकी तरफ से एक फैशन इवेंट में पेश की गई कविता को लेकर पुलिस से शिकायत की थी।

ये भी पढ़िए: देवरिया: चुनौतियों का डट कर सामना करें महिलायें

इंडोनेशिया सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला देश

आपको बता दें कि इंडोनेशिया में इस्‍लाम ही प्रमुख धर्म है। दक्षिण-पूर्वी एशिया के इस देश में दुनिया की सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी रहती है। दुनिया की कुल मुस्लिम आबादी का करीब 12.7% हिस्सा यहां रहता है। हालांकि इंडोनेशिया के बाली द्वीप पर बड़ी संख्‍या में हिंदू भी रहते हैं और यहां बहुत सारे मंदिर बने हैं।

By Javed

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनन्‍या पांडे से ब्रेकअप के बाद आदित्य रॉय कपूर को मिला नया प्यार क्या कैप्सूल कवर वेज होता है या नॉनवेज ? फिल्ममेकर्स के करोड़ों रुपये क्यों लौटा देते हैं पंकज त्रिपाठी? सीने पर ऐसा टैटू बनवाया कि दर्ज हुई FIR, एक पोस्ट शख्स को मुशीबत में डाला इस वजह से हार्दिक पंड्या को नहीं बनाया कप्तान